(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chardham Yatra 2023: भारी बारिश का कहर, चारधाम यात्रा पर दो दिन के लिए रोक, हाईवे पर लगातार गिर रहे पत्थर
Uttarakhand News: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण पहाड़ के मलबे से कई राजमार्ग बंद हो गए हैं. ऐसे में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चार धाम यात्रा पर दो दिनों की रोक लगा दी है.
Char Dham Yatra: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण आम जन-जीवन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लगातार 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और कुछ जगहों पर नदी-नालों के उफान पर होने की खबरें सामने आ रही हैं. फिलहाल जिसके कारण रास्ते पर गिर रहे पहाड़ के मलबे के कारण कई राजमार्ग बंद हो गए हैं. ऐसे में चारधाम यात्रा को दो दिन के लिए रोक दिया गया है.
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक आदेश जारी कर अस्थाई रूप से चारधाम यात्रा को 14 और 15 अगस्त के लिए रोक दिया गया है. आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों के उफान पर आने के कारण कटाव और भूस्खलन के कारण यातायात बाधित हो गया है. जिसके चलते चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को कई तरह की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
Char Dham Yatra stopped temporarily on the 14th and 15th August following disruption in the movement of traffic due to landslides after heavy rainfall in Uttarakhand pic.twitter.com/BEJuWeRtvS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
दो दिन के लिए चार धाम यात्रा पर रोक
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि राज्य में किसी भी प्रकार की कोई घटना को रोकने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए चार धाम यात्रा पर 14 और 15 अगस्त के लिए रोक लगाई जा रही है. इसके साथ ही प्रशानिक अधिकारियों को चार धाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित स्थानों पर रुकने की व्यवस्था किए जाने का आदेश दिया गया है.
आफत बनकर बरस रही बारिश
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी देहरादून में बारिश आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश के कारण देहरादून के मालदेवता इलाके बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं चमोली जिले में लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गई हैं.
यह भी पढ़ेंः