Garhwal News: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने अपने 12 दिवसीय गढ़वाल दौरे की शुरुआत पहाड़ों की रानी मसूरी से की. करण माहरा कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मसूरी के शहीद स्थल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. इसके उपरांत कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में करण माहरा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत बनाए जाने को लेकर पार्टी हाईकमान ने उनको जिम्मेदारी दी है और जल्द कांग्रेस में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा.
पार्टी को मजबूत करने पर फोकस
उन्होने कहा कि उनके द्वारा 12 दिवसीय गढ़वाल भ्रमण किया जा रहा है. जहां पर वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए इस पर विचार विमर्श किया जाएगा. पार्टी में उन्हीं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलेगी जो सक्रिय हैं और काम करना चाहते हैं.
प्रदेश की सरकार पर बोला हमका
उन्होंने प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की पूरी सरकार कंफ्यूज सरकार है. एक मंत्री कुछ बोलता है तो दूसरा मंत्री कुछ और बयान देता है. जिससे साफ है कि मंत्रियों में आपस में सामंजस्य नहीं है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिक के साथ पर्यटन व्यवसाय और रोजगार से जुड़ा हुआ है. परन्तु सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को लेकर कोई ठोस तैयारी नहीं की गई है. वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर भी सरकार की कोई तैयारी नहीं है.
सरकार ने नहीं की है तैयारी
चार धाम में अत्यधिक भीड़ आने की उम्मीद है परंतु उसके लिए सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर तैयारी नहीं की गई है. कई जगहों पर सड़कों का हाल बेहाल है. लगातार कई जगहों पर जाम लग रहे हैं. पार्किंग की समस्या है परंतु सरकार हवा हवाई बातें कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन के साथ तीर्थाटन को भी समाप्त करने जा रही है. पूर्व में कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारियों को सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया और उनके साथ मारपीट की गई.
लगाए ये आरोप
वहीं धामी सरकार का एक मंत्री निकाले गए कर्मचारियों को बहाल करने की बात कर रहा है तो दूसरे मंत्री ने उन कर्मचारियों पर केस कर दिया है. उन्होने कहा कि बीजेपी की पुष्कर सिंह धामी की सरकार पूरी तरीके से कंफ्यूज और फेल है. बेशक उत्तराखंड की जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत देकर सरकार बनाई है परंतु यह पक्का है कि धामी सरकार उत्तराखंड में पर्यटन और व्यापार को पूरी तरीके से चौपट करने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें-