Dehradun News: एक ओर उत्तराखंड के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है, वहीं अब उन परीक्षार्थियों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में नकल की है. पुलिस ये साफ कर चुकी है कि जिन लोगों ने परीक्षा में नकल की है वो भी अपराधी हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. सीएम धामी ने साफ निर्देश दिया है कि जब तक सभी आरोपी पकड़े न जाए मामले की जांच जारी रहेगी. 


पेपर लीक मामले में धामी सरकार सख्त
दरअसल, एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 13 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, वहीं लगातार इस प्रकरण में कार्रवाई जारी है और अभी भी कई लोग एसटीएफ की रडार पर हैं. उधर सीएम धामी भी ये साफ कह चुके हैं कि जब तक पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी नहीं हो जाता, कार्रवाई जारी रहेगी. इस मामले पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इस पूरे घोटाले में जो भी शामिल है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. 


Lucknow News: प्रोफेसर को थप्पड़ मारने वाले छात्र को लखनऊ यूनिवर्सिटी ने किया निष्कासित, जानिए क्या है पूरा मामला


कई बड़े नाम आ सकते हैं सामने
उत्तराखंड में भर्ती घोटाले होने से कई परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया. बेरोजगार संघ जब लगातार इसे लेकर आवाज उठाता रहा और सीएम धामी ने जब मामले का संज्ञान लिया, तब जाकर पूरा मामला उजागर हो पाया. अभी भले ही 13 लोगों को एसटीएफ ने इस मामले में गिरफ्तार किया है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कई बड़े नाम भी इसमें शामिल हो सकते हैं. हालांकि देखना होगा कि एसटीएफ जब पूरे मामले पर फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी, तो कितने लोग एसटीएफ की गिरफ्त में होंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Vice-President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए Mayawati ने किया बड़ा एलान, इस उम्मीदवार को वोट करेंगे BSP के सांसद