Uttarakhand News: उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने पंजाब बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के मामले में टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक पिस्टल 32 बोर व 4 जिंदा कारतूस के साथ एक लग्जरी कार फोड़ फिगो भी बरामद की है. पुलिस टीम आरोपियों से पुछताछ कर रही है.
पंजाब के तीन शहर नवाशहर, पठानकोट व लुधियाना में हुए आतंकी विस्फोट की घटनाओं के मामले में एसटीएफ ने जनपद के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि पंजाब में ब्लास्ट का साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर में है. जिसके बाद एसटीएफ सहित जनपद की पुलिस को लगाया गया. शुक्रवार देर रात एसटीएफ कुमाऊ यूनिट ने बाज़पुर के केलाखेड़ा से साजिशकर्ता को शरण देने के मामले में शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह उर्फ लाड़ी मण्ड तथा गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लों को गिरफ्तार किया है.
ये चीजें हुई बरामद
आरोपियो के द्वारा पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देकर और लाने ले जाने के लिए उपरोक्त कार को प्रयोग में लाया जा रहा था. आरोपियो से एक पिस्टल 32 बोर व 4 जिंदा कारतूस के साथ एक कार भी बरामद की है.
पकड़े गए चारों व्यक्ति कनाडा ऑस्ट्रेलिया, सरबिया से इन्टरनेट/व्हाट्सअप कॉल से जुड़े थे और जिन्हें इन्ही कॉलों के माध्यम से विदेशों से संचालित किया जा रहा था. फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के भी इन्टरनेशनल कॉल्स के सम्पर्क में होने की पुष्टि हुई है. पकड़े गये चारों व्यक्तियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुखी को अपने घर में संश्रय (शरण) देना और मदद करना तथा साजिश के तहत safe hideout पर भेजने की व्यवस्था कराने के अपराध के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
चार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
1. शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी निवासी नियर शिव मंदिर, ग्राम रामनगर, थाना केलाखोड़ा, जनपद ऊधम सिंह नगर . हाल पता ग्राम कालेके थाना खलंचियां, जिला अमृतसर देहाती पंजाब, उम्र 26 वर्ष है.
2. हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरनाम सिंह, निवासी नियर शिव मंदिर, ग्राम रामनगर थाना केलाखोड़ा, जनपद ऊधम सिंह नगर, उम्र 24 वर्ष है.
3. गुरपाल सिंह उर्फ गुरी ढिल्लो पुत्र गुरदीप सिंह, निवासी गोलू टांडा आर्सल पार्सल थाना स्वार, जिला रामपुर उ0 प्र0 हाल सधू ढाबा बाजपुर, उम्र 24 वर्ष है.
4. अजमेर सिंह मण्ड उर्फ लाडी, पुत्र स्व० गुरवेल सिंह, निवासी ग्राम बैतखेड़ी, थाना बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर, उम्र 30 वर्ष है.
वहीं पूरे मामले में एसएसपी ऊधमसिंहनगर बरिंदर जीत सिंह का कहना है कि चारों आरोपियों ने पंजाब में आतंकी बम बलास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देकर और कार से लाया जा रहा था, जिनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Election: Rajkumar Thukral ने टिकट ना मिलने पर JP Nadda को लिखी चिट्ठी, कही ये बात
UP में सत्ता में वापसी के लिए BJP की तैयारी, चुनाव प्रचार के लिए हाईटेक रथ का सहारा | Hindi News