(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई, डिजिटल अरेस्ट कर 3.76 करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार
Uttarakhand Cyber Crime: देहरादून में हालिया दिनों एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उनसे करोड़ों की रुपये की ठगी. इस मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई कर ठगी का भंडाफोड़ किया.
Uttarakhand News Today: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की साइबर क्राइम टीम ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. एसटीएफ ने 3 करोड़ रुपये के डिजिटल अरेस्ट स्कैम का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया है.
राजपुर, देहरादून के एक निवासी ने एसटीएफ को बताया कि 20 मई 2024 को उसे FedEx कोरियर से एक कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने दावा किया कि उसका पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर नारकोटिक्स विभाग के जरिये पकड़ा गया है और जिसमें आपत्तिजनक सामग्री पाई गई है.
48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट
शिकायतकर्ता ने बताया कि उस व्यक्ति ने खुद को ग्रेटर मुम्बई पुलिस का अधिकारी बताकर पीड़ित को भयभीत किया और लगभग 48 घंटों तक वीडियो कॉल पर उसे मानसिक रूप से परेशान किया. आरोपी ने पीड़ित से कहा कि अगर उसे इस स्थिति से बचना है, तो उसे अपने बैंक खाते की जांच करानी होगी.
आरोपी ने पीड़ित से कहा, "उसके सभी पैसे एक निर्दिष्ट खाते में ट्रांसफर करने होंगे. इसके बाद डर की वजह से पीड़ित ने 21 मई को 2 करोड़ रुपये और 22 मई को अन्य खातों से लगभग 1.76 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस तरह उसके साथ कुल मिलाकर 3 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुए.
साइबर ठग बहराइच से गिरफ्तार
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया. साइबर क्राइम पुलिस ने बैंकों और सेवा प्रदाताओं से डेटा प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया.
एसटीएफ ने आखिरकार मुख्य आरोपी मनोज (27 वर्ष) को 25 अक्टूबर 2024 को बहराइच से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और संबंधित बैंक खातों में लेन-देन के SMS अलर्ट का सिम कार्ड भी बरामद हुआ.
डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम में जालसाज फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ितों को डराते हैं. वे खुद को सरकारी एजेंसियों का अधिकारी बताकर ठगी करते हैं. अक्सर ये जालसाज रिश्तेदारों या दोस्तों को भी इस खेल में शामिल कर लेते हैं, जिससे पीड़ित घबरा जाते हैं और उनकी मांग पूरी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं.
एसटीएफ ने की ये अपील
एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें ऐसे किसी धोखाधड़ी का सामना करना पड़े, तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. साइबर क्राइम से संबंधित किसी भी कॉल या संदेश के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. इसके अलावा किसी भी ऑनलाइन लेनदेन से पहले संबंधित साइट का अच्छी तरह से सत्यापन करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब है असली दिवाली? गोवर्धन पूजा और भाई दूज की भी जानें सही तारीख