Uttarakhand STF Raid: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में एसटीएफ और ड्रग विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार ड्रग विभाग के साथ मिलकर एसटीएफ ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर में छापेमारी कर एक दवा फर्म से नकली दवाइयां बरामद की है. वहीं इस मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि फर्म में एनिमल फूड सप्लीमेंट बनाने की आड़ में नकली दवाइयों का गोरखधंधा चलाया जा रहा था.
वहीं दवा फर्म को एक छोटे से घर में संचालित किया जा रहा था, फिलहाल अब इसे सील कर दिया गया है. ड्रग विभाग और एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद ड्रग माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. ड्रग्स विभाग के अधिकारी फिलहाल मौके पर कार्यवाही कर रहे हैं और दवाइयां कहां-कहां सप्लाई हो रही थी, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है. जिससे लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके.
50 लाख की नकली दवा जब्त
आपको बता दें कि रूडकी और भगवानपुर क्षेत्र में समय-समय पर ड्रग विभाग के साथ एसटीएफ अक्सर मिलकर कार्रवाई करता रहता है. इस दौरान कई बार नकली दवाइयां बरामद की गई हैं. इन सभी के बावजूद मौत के सौदागर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और नकली दवाइयों का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. पकड़ी गई नकली दवाइयों की कीमत 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.
निजी मकान में नकली दवाइयां का कारोबार
फिलहाल इस मामले में एसटीएफ आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और नकली दवा बनाने वाले अन्य तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है. उत्तराखंड में नकली दवाइयां को लेकर ड्रग विभाग और एसटीएफ काफी सख्त मुहिम चला रहा है. इसी मुहिम के चलते एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरिद्वार के रुड़की में एक निजी मकान में नकली दवाइयां का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद एसटीएफ ने छापेमारी की तो उन्हें नकली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद किया. अब इन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें:
Dengue: उत्तराखंड में पैर पसार रहा डेंगू, 600 के पार पहुंची मरीजों की संख्या, राजधानी में 418 संक्रमित