(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गंगोत्री नेशनल हाईवे पर चट्टान गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में लोगों के दबे की खबर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Uttarakhand News: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास चट्टान गिरने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है. इस मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के गंगोत्री में चट्टान गरने से बड़ा हादसा हो गया है. मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की सूचना है जिसके बाद हड़कंप मच गया है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर रवाना कर दिया गया है.
ये हादसा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास चट्टान गिरने की वजह से हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त चट्टान गिरी सड़क से वाहन भी गुजर रहे थे. इसकी चपेट में एक कार भी आ गई है. चट्टान गिरने की वजह से कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
जेसीबी मशीन के जरिए सड़क पर गिरे मलबे को हटाया जा रहा है. इस बार में और जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. इस हादसे में तीन घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए अस्पताल लाया जा रहा है. इनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
डीएम ने कहा कि हालात की नजाकत को देखते हुए मौक़े पर पुलिस की टीम, SDRF, NDRF, 108 एम्बुलेंस सेवा, राजस्व टीम और आपदा QRT टीम को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है, जल्द से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. हालांकि इस मलबे में कितने लोग दबे हो सकते हैं इसे लेकर अभी तक कोई पुख़्ता जानकारी सामने नहीं आई हैं.
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम जा रहे हैं. गंगोत्री हाईवे पर भी ज्यादातर श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ है. चट्टान गिरने की वजह से रास्ता भी बंद हो गया है, जिसकी वजह से दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रुक गई है.