Uttarakhand Student Union Elections: उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव को लेकर काफी लंबे समय से छात्र आंदोलन कर रहे थे. उनका कहना था कि सरकार छात्र संघ चुनाव को टाल रही है. लेकिन आज यानी बुधवार (25 अक्टूबर) को छात्र संघ चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. छात्र संघ चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है. एक ही दिन पूरे प्रदेश में चुनाव होंगे तथा उनका परिणाम भी सामने आएगा.
उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है. कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University), एसएसजे विश्वविद्यालय, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस और 120 शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय में 7 नवंबर को एक ही दिन चुनाव मतदान होंगे विश्वविद्यालय के कुलपतियों और कल सचिवों की बैठक में हुए निर्णय के बाद बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर सीडी सूंठा ने आदेश जारी किए हैं.
उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद आज छात्र संघ चुनाव की तारीख तय कर दी गई है. 7 नवंबर को एक ही साथ पूरे प्रदेश में चुनाव होंगे और एक ही दिन परिणाम आएंगे.
तिथि घोषित होने के बाद सभी प्राचार्यों को चुनाव संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने को कहा गया है. साथ ही लिंगदोह समिति की सिफारिश का भी शक्ति से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेशों के अनुसार अब विश्वविद्यालय अपना चुनावी कार्यक्रम घोषित करेंगे. कुमाऊं विश्वविद्यालय एसएसजे वीवी और श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में अभी स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश नहीं हुए हैं. चुनाव तिथि घोषित होने के बाद कॉलेज को प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दिए गए हैं. कॉलेज को 6 नवंबर तक स्नातकोत्तर में प्रवेश कराने होंगे.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले तीन राज्यों में रोड शो करेंगे CM धामी, कल चेन्नैई से करेंगे आगाज