Student Union Elections: कोविड की वजह से दो साल बाद आज प्रदेश के 123 डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव हुए हैं. दो साल बाद हुए छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस चुनाव में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. देहरादून में प्रदेश के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी सहित, डीवीएस, एसजीआरआर और एमकेपी में सुबह साढ़े आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. डीएवी कॉलेज में 26 प्रत्याशी अलग-अलग पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. प्रदेश के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी में 11 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने मतदान किया.


पूरे प्रदेश की बात करें तो अल्मोड़ा छात्र संघ चुनाव में कुल 6400 के सापेक्ष 2955 विद्यार्थियों ने मतदान किया यहां 47 फीसदी मतदान हुआ. उत्तरकाशी के रामचंद्र कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह से मतदान हुआ. इस बार छात्र संघ चुनाव में सुबह से मतदान को लेकर छात्रों में खूब उत्साह देखा गया. छात्र संघ संगठन से जुड़े छात्र सुबह से अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में नारेबाजी करते देखे जा रहे थे. उत्तरकाशी के 6 कॉलेज में सुबह से मतदान जारी था.


कांग्रेस-बीजेपी में नोंक-झोंक भी हुई


मतदान के दौरान कई जगह हंगामा भी देखने को मिला. खटीमा ब्लॉक में जबरदस्त हंगामा हुआ, यहा कांग्रेस और बीजेपी में नोक-झोंक भी देखने को मिली. टिहरी की बात करें तो जनपद में 13 कॉलेज में छात्र-संघ के चुनाव हो रहे हैं, जिसमें से 2 कॉलेज में निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए. वहीं चंपावत जनपद में 5 कॉलेजों में मतदान शांतिपूर्वक हुआ. अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिषर, सोमेश्वर कॉलेज, जेती, लमगड़ा कॉलेज में मतगणना चल रही है.


हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का मतदान समाप्त हो चुका है. यहां 40.94 फीसदी छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया. 11,266 में से 4612 छात्र-छात्राओं ने मतदान किया. यहां भी हल्की-फुल्की झड़प और हंगामा देखने को मिला. कोटद्वार में छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. जयहरीखाल कॉलेज में अध्यक्ष पद पर NSUI की जीत हुई. यमकेश्वर कॉलेज में भी NSUI की जीत हुई, जबकि कोटद्वार भाभर कॉलेज में ABVP ने जीत दर्ज की. धूमाकोट कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी. देहरादून में एसजीआरआर पीजी कॉलेज का रिजल्ट आ चुका है. एसजीआरआर पीजी कॉलेज में एबीवीपी की जीत हुई. यहां अध्यक्ष पद पर पार्थ जुयाल ने जीत दर्ज की. एसजीआरआर पीजी कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल जीता. 1802 वोट में से 1235 स्टूडेंट्स ने यहां वोट डाले.


Akhilesh Yadav on China: 'चीन से हमें दो तरह का खतरा, भारत सरकार को रहना चाहिए सावधान', अखिलेश यादव का बड़ा बयान