Uttarakhand News: 12वीं के रिजल्ट के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में सभी डिग्री कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में कई कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन के लिए 31 जुलाई अंतिम तारीख रखी गई थी जिसके बाद छात्रों को एडमिशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई कॉलेज ऐसे हैं जहां पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) नहीं हो पा रहे हैं. खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में इस तरह की दिक्कतें ज्यादा सामने आ रही हैं. हालांकि कुछ कॉलेजों में इसकी डेट बढ़ाकर 4 अगस्त कर दी गई है.
एडमिशन प्रक्रिया में तेजी लाने की यह है वजह
प्रदेश भर में कुल 140 कॉलेज हैं जिनमें राजकीय महाविद्यालय 119 और अशासकीय महाविद्यालयों की संख्या 21 है. इन कॉलेजों में तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र छ्त्राए पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में नया सत्र शुरू होने के साथ ही कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. सीबीएससी का रिजल्ट कुछ देरी से आने पर कई कॉलेजों में एडमिशन नहीं हो पाए हैं. उधर, कोरोना से कॉलेजों का शैक्षिक कैलेंडर भी गड़बड़ा गया है. उसे सुधारने के लिए एडमिशन की प्रक्रिया को तेजी किया जा रहा है ताकि फर्स्ट ईयर के लिए नया सत्र जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाए. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है और अगस्त के फर्स्ट वीक तक सभी कॉलेजों में एडमिशन पूरे कर दिए जाएंगे ताकि वक्त से नया सत्र शुरू हो सके.
एडमिशन की डेट बढ़ाने की मांग
31 जुलाई तक अधिकांश कॉलेजों में फर्स्ट ईयर के लिए एडमिशन की लास्ट डेट रखी गई थी लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन की दिक्कत को देखते हुए यह डेट बढ़ा दी गई है. साथ ही देहरादून के डीएवी महाविद्यालय में भी रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाकर 4 अगस्त की गई है ताकि देरी से आए छात्र एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकें. यहां फर्स्ट ईयर के लिए सभी विषय के लिए तकरीबन चार हजार सीटें हैं लेकिन शुरुआती दौर में ही अभी तक यहां तकरीबन 9000 से ज्यादा छात्र- छात्रा रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. ऐसे में छात्र नेताओं की मांग है कि कॉलेज में सीटें बढ़ाई जाए ताकि जिन छात्रों के एडमिशन नहीं हो पा रहे हैं वह एडमिशन ले सकें और प्राइवेट कॉलेजों में ज्यादा फीस देने से बच सकें. वहीं छात्रों का यह भी कहना है कि सीबीएसई का रिजल्ट काफी देरी से आया है इसलिए एडमिशन रजिस्ट्रेशन डेट को भी बढ़ाया जाए.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: कीर्ति कोल को लेकर ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर वार, कहा- जब नाश मनुज पर छाता है...