Uttarakhand News: पिथौरागढ में स्थित लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कापियों में जांच में लापरवाही की गई है. दरअसल, बीए, बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय ने परीक्षा पेपर की कापियों को जांचने में घोर लापरवाही की है. अतिंम वर्ष के इन छात्र-छात्राओं में से 80 प्रतिशत बच्चों के सभी विषयों में जीरो से पांच नंबर दिए गए है. यहां तक कि हिंदी जैसे विषय में भी जीरो नंबर दे दिए गए है. छात्र कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति से कॉपियों की रिचेकिंग की मांग कर रहे है. पर उनकी मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन नकार दे रहा है. इससे आहत छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रर्दशन किया और मांग की है विश्वविद्यालय प्रशासन हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करे.


छात्र-छात्राओं ने लगाया आरोप
छात्र दिनेश कल्पासी ने बताया बीएससी,बीए,थर्ड ईयर का जो बैच है, उसमे से 80 प्रतिशत छात्रों को जीरो से पांच के बीच में नंबर दिए गए हैं, जबकि फर्स्ट ईयर के सभी छात्रों के बहुत अच्छे नंबर आए हैं. यह कही न कही उनकी लापरवाही को दर्शाता है. विश्वविद्यालय प्रशासन से जब बात होती है तो वो रिचैक करने की मांग को साफ नकार रहे हैं. छात्रा वैशाली ने बताया कि हमारी मांग है कि तीन दिन के अंदर हमारा नया रिजल्ट बनकर आए हमारी कॉपी को रीचेक की जाए. उसके बाद से रिजल्ट घोषित की जाए. इसके साथ ही वैशाली ने बताया कि रिजल्ट में तमाम गलतियां हैं. केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, यहां तक की बीए में हिंदी, इंग्लिश में एक दो मार्क दिए गए हैं. कोई भी बच्चा ऐसा नहीं है जिसके फर्स्ट ईयर में पचास में से पच्चीस मार्क आए हों.




Uttarakhand News: विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन, एक महीने में सौंपेगी रिपोर्ट


मयूख महर विधायक ने क्या कहा?


मौके पर पहुंचे मयूख महर विधायक ने बताया बच्चे रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं. पहली बार हिंदी जैसे विषय में जीरो मार्क्स दिए जा रहे है. जो कुमाऊं यूनिवर्सिटी के कर्ताधर्ताओं की लापरवाही है. जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहै हैं. इनकी मांग है कि इनकी कॉपी रीचेक करवाई जाए. नए सत्र में प्रवेश प्रारंभ होने से पहले इनका रिजल्ट निकाला जाए.


Uttarakhand News: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी भर्ती में लगा धांधली का आरोप, उच्च शिक्षा मंत्री बोले- जांच कराने को तैयार