Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में महानिदेशक-विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा है कि राज्य के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में एक जून से छह जुलाई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सभी प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा.


शैक्षिक सत्र शुरू होने के डेढ़ महीने बाद भी नहीं मिल पाईं किताबें 


उत्तराखंड (Uttarakhand) के सरकारी स्कूलों में शैक्षिक सत्र शुरू होने के डेढ़ महीने बाद भी बच्चों को किताबें नहीं मिल पाई. खासकर पर्वतीय जिले ऐसे हैं, जहां पर कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र बिना किताबों के पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि सरकार ने यह दावा किया था कि शैक्षिक सत्र शुरू होते ही कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बच्चों को मुफ्त किताबें दी जाएंगी. लेकिन शिक्षा विभाग वक्त पर बच्चों को किताबें मुहैया कराने में विफल रहा है.



जाने क्या है डीजी बंशीधर तिवारी का दावा?


पिछली सरकार के दौरान उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त किताबें देने का वादा किया गया था. सरकार ने आदेश जारी किए कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त किताबें मिलेंगी. लेकिन नए शैक्षिक सत्र  शुरू होने के डेढ़ महीने बाद भी सभी छात्रों को आज तक मुफ्त किताबें नहीं मिल पाई. 


हालांकि शिक्षा विभाग का दावा है कि कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त किताबें दे दी गई हैं. लेकिन 9 से लेकर 12वीं तक के तकरीबन 50% छात्र ऐसे हैं जिनको अभी तक किताबें नहीं मिल पाई. महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी का कहना है कि 4 दिन के अंदर सभी बच्चों को किताबें मुहैया करा दी जाएंगी.


इसे भी पढ़ें:


Noida News: सुपरमैन की नकल करते हुए बच्चे के गले में कसा फंदा, उपचार के दौरान हुई मौत


Noida: अब डॉक्टरों की 8 बजे के बाद अस्पताल में एंट्री होगी बंद, वक्त पर नहीं पहुंचने पर होगी कार्रवाई