Uttarakhand News: PRD स्वयंसेवकों की अधिवर्षता आयु 50 से बढ़ाकर 60 वर्ष की जाएगी, मंत्री रेखा आर्या ने की घोषणा
उन्होंने कहा कि हम PRD जवानों के लिए नवीनतम और सशक्त करने वाले निर्णय लेंगे. साथ ही अगले स्थापना दिवस तक दुर्घटना में शहीद जवानों के परिवार को मृतकाश्रित कोटे में भर्ती करने का प्रावधान किया जाएगा.
![Uttarakhand News: PRD स्वयंसेवकों की अधिवर्षता आयु 50 से बढ़ाकर 60 वर्ष की जाएगी, मंत्री रेखा आर्या ने की घोषणा Uttarakhand superannuation age of PRD volunteers will be increased from 50 to 60 years said Rekha Arya ann Uttarakhand News: PRD स्वयंसेवकों की अधिवर्षता आयु 50 से बढ़ाकर 60 वर्ष की जाएगी, मंत्री रेखा आर्या ने की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/76865295792dd810f7dcf2e14bc44ace1670762213678371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dehradun News: पीआरडी मुख्यालय में प्रांतीय रक्षक दल (Provincial Guard) का प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभागीय मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. इस दौरान PRD जवानों द्वारा शानदार रेतिक परेड आयोजित की गई, साथ ही इस अवसर पर PRD के लोगों एवं ध्वज का अनावरण भी किया गया.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कोरोना काल में शहीद हुए PRD जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि भी वितरित की. मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि हम पीआरडी जवानों के लिए नवीनतम, सहायक और सशक्त करने वाले निर्णय लेंगे. साथ ही अगले स्थापना दिवस तक दुर्घटना में शहीद जवानों के परिवार को मृतकाश्रित कोटे में भर्ती करने का प्रावधान किया जाएगा.
PRD स्वयंसेवकों की अधिवर्षता आयु 50 से बढ़ाकर की जाएगी 60
उन्होंने कहा कि हम PRD कल्याण कोष को 50 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ किये जाने का प्रावधान कर रहे हैं, इसके साथ ही PRD स्वयंसेवकों की अधिवर्षता आयु 50 से बढ़ाकर 60 वर्ष की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह देखना बेहद सुखद रहा कि आपने कम समय में तैयारी कर शानदार परेड का आयोजन किया.
पीआरडी जवानों का आपदा, तीर्थ यात्रा में बहुत बड़ा योगदान
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारे पीआरडी जवानों ने कोरोना काल, चारधाम यात्रा जैसी विषम परिस्थितियों में बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मानदेय में परिवर्तन हुआ और आज हमारे जवानों को सम्मानित धनराशि मिल रही है. साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पुलिस विभाग के सहयोग से लेकर आपदा, तीर्थ यात्रा इत्यादि में PRD जवानों का बहुत बड़ा योगदान है. हमारे जवान अपने प्रदेश के अलावा पड़ोसी प्रदेशों में भी चुनाव के समय की शांति व्यवस्था का जिम्मा बखूबी निभाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों का यात्रा सीजन में रुके मानदेय का भुगतान करवाने का कार्य हमारी सरकार ने किया है जिसके लिए विभाग ने पहली बार पुनर्वियोग बजट पेश कर इसके निस्तारण का कार्य किया है.
पीआरडी जवानों को मिलेगा 300 दिनों का रोजगार
वहीं मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारी सरकार पीआरडी जवानों को 300 दिनों का रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. अभी विभाग में कुल 9300 PRD जवानों की तैनाती है जिसमें महिला जवानों की संख्या लगभग 600 है. इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही महिला भर्ती में न्यूनतम 30% महिला कोटा निर्धारित किया जाएगा और महिला जवानों के लिए प्रसूति अवकाश की अनुमान्यता सुनिश्चित की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)