देहरादून: मसूरी धनोल्टी मार्ग पर सुवाखोली के पास टिहरी पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग कर पर्यटकों को धनोल्टी जाने से रोक दिया गया है. पर्यटकों में धनोल्टी ना जाने देने पर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. पर्यटकों का कहना है कि मसूरी से कई किलोमीटर चलकर धनोल्टी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए जा रहे थे लेकिन आधे से ज्यादा रास्ता पार करने के बाद पुलिस ने उनको सुवाखोली पर रोक दिया. उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया है.
मार्ग पर बर्फ अधिक है
पर्यटकों ने बताया कि पुलिस की तरफ से सुवाकोली पर रोक कर कहा गया है कि धनोल्टी जाने वाले मार्ग पर बर्फ अधिक है. फिसलन होने की वजह से दुर्घटना हो सकती है. इसी को लेकर पुलिस पर्यटकों को सुवाखोली से आगे नहीं जाने दे रही है. पर्यटकों का कहना है कि जब पुलिस को पहले से ही पता था कि धनोल्टी नहीं जाया जा सकता तो मसूरी से आने वाले पर्यटकों को मसूरी में ही रोका जाना था, जिससे वो परेशान ना होते.
पुलिस को वापस लौटना पड़ रहा है
पर्यटकों ने बताया कि मसूरी से सुवाखोली तक आने में उनको कई बार ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पडा. वहीं, धनोल्टी के मुहाने तक पहुंचने के बाद उनको वापस लौटना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रही है लेकिन जब पर्यटक मसूरी और धनोल्टी आ रहे हैं तो उनको परेशान किया जा रहा है. पर्यटकों ने ये भी कहा कि टिहरी और और देहरादून पुलिस को आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करना चाहिए जिससे पर्यटकों को परेशान ना होना पड़े.
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
स्थानीय लोगों द्वारा भी टिहरी पुलिस की तरफ से सुवाखोली में बैरिकेडिंग लगाकर पर्यटकों को रोकने पर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि बुरांसखंडा तक रास्ता बिल्कुल साफ है ऐसे में पुलिस को बुरांसखंडा में बैरिकेडिंग लगानी चाहिए, जिससे पर्यटक धनोल्टी ना जाकर बुरांसखंडा में बर्फबारी का आनंद ले सकें. उन्होने कहा कि पुलिस की तरफ से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को बेवजह परेशान किया जाता है जिससे लोगों में पुलिस को लेकर आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों बैरिकेडिंग को बुरांसखंडा के पास लगाने की मांग की है.
सड़क पर फिसलन है
टिहरी पुलिस के एसआई अर्जुन अग्रवाल ने बताया कि धनोल्टी में बर्फ अधिक होने के साथ बुरासंखंडा से धनोल्टी के बीच सड़क पर गई जगह पर बर्फ जमी हुई है. सड़क पर फिसलन है, ऐसे में कोई हादसा ना हो जाए उसको लेकर पर्यटकों को धनोल्टी जाने से रोका जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का पहचान पत्र देखने के बाद ही उनको आगे जाने दिया जा रहा है. उन्होने कहा कि पुलिस की कोशिश है कि किसी भी हाल में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को दिक्कतें ना हों.
ये भी पढ़ें: