Laksar News: उत्तराखंड के लक्सर तहसील सभागार में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें तहसील संबंधित सभी अधिकारियों को बुलाया गया लेकिन कई अहम विभागों के अधिकारी इस तहसील दिवस में नहीं पहुंचे. तहसील दिवस में ऐसा लगा कि शायद अधिकारियों में तहसील दिवस को लेकर कोई रुचि हो. पिछले तहसील दिवस में भी तीन से चार विभागीय अधिकारी नदारद थे जिनके खिलाफ लक्सर उप जिलाधिकारी ने 8 दिनों के बीच कार्रवाई का आश्वासन दिया था. उनके खिलाफ कार्रवाई तो नहीं हुई लेकिन पुलिस विभाग जैसे अहम अधिकारी भी आज इस तहसील दिवस में नदारद रहे. 


लक्सर पूर्ति निरीक्षक को लेकर उठाये सवाल 


अगर आम जनता की बात करें तो आम जनता लक्सर में बैठे अधिकारियों की शिकायत कर रहे हैं. तहसील दिवस आकर अधिकारियों से अपनी जान तक का खतरा जता रहे हैं. लक्सर तहसील सभागार में लगी तहसील दिवस में आज लक्सर पूर्ति निरीक्षक को लेकर सवाल उठते रहे और पूर्ति निरीक्षक पर कई तरह के आरोप लक्सर उप जिलाधिकारी के सामने लगा दिए गए साथ ही तहसील दिवस में उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम पूर्ति निरीक्षक को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.


पूर्ति निरीक्षक व राशन डीलर से बताया जान को खतरा


तहसील दिवस में आए शिकायतकर्ता योगेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक व राशन डीलर से जान को खतरा है. योगेंद्र कुमार ने कहा कि सीएम पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें खानपुर के मिर्जापुर गांव में राशन का वितरण ना होना दर्शाया गया है साथ ही उसमें जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.


योगेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि पूर्ति निरीक्षक ने मुझे फोन करके मेरे ऊपर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया साथ ही अभद्र व्यवहार किया. पूर्ति निरीक्षक द्वारा मेरे घर राशन डीलर को भेजा गया जिसने मेरे घर जाकर धमकी दी कि अगर मेरे द्वारा शिकायत वापस नहीं ली गई तो वह अपने एस सी होने का लाभ उठाते हुए एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा कर मुझे जेल भिजवा देगा.


लक्सर के एक अधिवक्ता पंकज गुप्ता ने पूर्ति निरीक्षक की पदोन्नति पर सवाल उठाए हैं. पंकज गुप्ता ने लक्सर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है. पंकज गुप्ता ने कहा कि 6 से 7 साल तक जिस कार्यालय में वर्तमान पूर्ति निरीक्षक ने लिपिक के तौर पर कार्य किया हो उसे पदोन्नति देकर उसी कार्यालय में पूर्ति निरीक्षक कैसे बनाया गया. इस मामले की जांच होनी चाहिए. 


उप जिलाधिकारी लक्सर रामगोपाल बिनवाल ने कहा कि हमने लक्सर तहसील दिवस में आई शिकायतों को लेकर लक्सर उप जिला अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ मेरे पास 2 शिकायतें आई हैं, उन्हें समाधान के लिए जिलाधिकारी के पास भेजा जाएगा. आज तहसील दिवस में लगभग 24 शिकायत आई. पूरे तहसील दिवस में पूर्ति निरीक्षक को लेकर मामला छाया रहा. 


इसे भी पढ़ें:


Balrampur News: बलरामपुर में तीन आरोपियों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, मां भी थी साजिश में शामिल


UP Weather Forecast: यूपी में अभी और सताएगी भीषण गर्मी, हीट वेव से भी नहीं मिलेगी राहत, जानिए मौसम पर क्या है ताजा अपडेट