Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. कल सोमवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहा. इस बीच आज मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम केंद्र देहरादून ने कहा है कि, उत्तराखंड के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. विभाग ने कहा है कि, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है.


तैनात की गईं टीमें
मानसून सीजन को देखते हुए एनडीआरएफ की 6 टीमें तैनात की गई हैं. कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में 6 टीम तैनात की गई हैं. हर एक टीम में 35 सदस्य हैं जो आपदा की परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं. ये टीमें खासकर प्रदेश के अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में मौजूद रहेंगी. अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून के झाझरा में सेंटर बनाए गए हैं.


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी हुए, जानिए-यूपी के प्रमुख शहरों में क्या हैं तेल के दाम


सोमवार को खिली धूप
बता दें कि इसके पहले सोमवार के लिए मौसम विभाग ने कहा था कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं. मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी. कल राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम सामान्य रहा. सोमवार को बारिश कम होने से ज्यादातर हिस्सों में राहत रही. सोमवार को हल्की धूप निकलने से उमस भरी गर्मी भी रही.


कई जिलों में अलर्ट जारी
भारी बारिश की वजह से राज्य की कई नदियां उफान पर हैं. बारिश की वजह से यहां लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. इसमें सबसे बड़ी समस्या तो जल संकट की है क्योंकि भूस्खलन की वजह से कई जगह पानी के पाइपलाइन टूट गए हैं. इस बीच कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 


UP Breaking News Live Updates: यतीम खाना मामले में आज कोर्ट में पेश होंगे आजम खान, यूपी के स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर पर हुआ अहम फैसला