Uttarakhand News: 'इंटरनेशनल टाइगर डे' पर बुरी खबर, कॉर्बेट पार्क में ढेला नदी के पास मिला बाघिन का शव, मचा हड़ंकप
Corbett Tiger Reserve: कॉर्बेट पार्क की ढेला रेंज से बाघ के शव मिलने की सूचना पर कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया. ये शव एक बाघिन का बताया जा रहा है जिसकी उम्र महज दो साल थी.
Uttarakhand Corbett Tiger Reserve: आज जहां पूरा देश 'इंटरनेशनल टाइगर डे' (International Tiger Day) मना रहा है तो वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) के कॉर्बेट नेशनल पार्क से बेहद दुखद खबर सामने आई है. कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में पड़ने वाली ढेला नदी में आज सुबह बाघ (Tiger) का शव मिला है, जिससे वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. ये शव एक बाघिन का बताया जा रहा है जिसकी उम्र दो साल के करीब है. बाघिन का शव ढेला रेंज के सांवल्दे पुल के नीचे मिला है.
कॉर्बेट पार्क की ढेला रेंज से बाघ के शव मिलने की प्रशासन में सूचना पर कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क के आलाधिकारियों ने बाघ के शव को कब्जे में लेते हुए जांच की तो पाया कि मिला शव बाघिन का है, जिसकी आयु लगभग 2 वर्ष की बताई जा रही है.कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में होना प्रतीत हुआ है, क्योकि बाघ के शरीर मे कई गहरे घाव के निशान मिले है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही कारणों का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि इस बाघिन की चहलकदमी इस क्षेत्र में काफी लंबे समय देखी जा रही थी.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन पर उठे सवाल
आपको बता दें कि आज ग्लोबल टाइगर डे की मेजबानी कॉर्बेट प्रशासन कर रहा है, जहां आज रामनगर कॉर्बेट पार्क में केंद्रीय वन मंत्री के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं देश के सभी टाइगर रिजर्व के आला अधिकारी प्रतिभाग करेंगे. वहीं वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव कार्बेट पार्क पहुंच रहे हैं, ऐसे में वर्ल्ड टाइगर डे के बीच यहां एक बाघ की मौत के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या कॉर्बेट पार्क में बाघों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार को विचार करना होगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: BJP का नया प्लान करेगा काम, यूपी के इस मुस्लिम नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी