उत्तराखंड: तीरथ सिंह रावत कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
Uttarakhand Government Cabinet Expansion: बीजेपी ने इस बार चुनावी साल को देखते हुए पूरे 11 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. कुल 8 कैबिनेट और 3 राज्यमंत्री ने शपथ ली है.
देहरादून: आज उत्तराखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. 11 मंत्रियों ने ने आज शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली. आज सुबह ही बीजेपी ने नया प्रदेश अध्यक्ष चुना है. बीजेपी ने बंशीधर भगत को हटाकर मदन कौशिक को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. बीजेपी ने इस बार चुनावी साल को देखते हुए पूरे 11 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. सबसे पहले सतपाल महाराज ने शपथ ली. कुल 8 कैबिनेट और 3 राज्यमंत्री ने शपथ ली है.
इन नेताओं को मिली मिली मंत्रिमंडल में जगह
सतपाल महाराज बंशीधर भगत हरक सिंह रावत बिशन सिंह चुफाल यशपाल आर्या अरविंद पांडेय सुबोध उनियाल गणेश जोशी
इन्होंने (राज्यमंत्री) स्वतंत्र प्रभार के रूप में ली शपथ
धन सिंह रावत रेखा आर्या स्वामी यतीश्वरानंद
2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 57 विधानसभा सीटों पर विजय पाई थी. इस बार 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का 60 प्लस सीट पर जीत का नारा होगा. बता दें कि पिछली त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में बीजेपी ने 9 लोगों को मंत्री बनाया था.