Uttarakhand: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन करेगा उत्तराखंड, मंत्री रेखा आर्य ने दी अहम जानकारी
उत्तराखंड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चुनाव न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर किया गया है.
Khel Mahakumbh News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अक्टूबर महीने में शुरू हुआ खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh) अब समाप्ति की ओर है. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि खेल महाकुंभ समाप्त होने के बाद राज्य स्तर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. खेल मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) ने बताया कि कोरोना (Corona) के बाद संकल्प लेकर 1 अक्टूबर को खेल महाकुंभ की शुरुआत न्याय पंचायत स्तर से की गई थी और अब यह राज्य स्तरीय होगी.
रेखा आर्य ने बताया कि पंचायत स्तर पर हुए खेल महाकुंभ में 8 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे शामिल हुए थे. इसके बाद जिला स्तर की प्रतियोगिताएं सभी जनपदों में हुई जो अब पूरी हो चुकी हैं. खेल महाकुंभ का आयोजन उत्तराखंड की 662 न्याय पंचायत में हुआ और अब खेल प्रतियोगिता राज्य स्तर पर होनी है जिसमें 8 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खिलाड़ियों का चयन न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर के बाद राज्य स्तर के लिए हुआ है.
29 दिसंबर से शुरू होगा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ
कार्यक्रम को लेकर रेखा आर्य ने ट्वीट किया, 'आज सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के संबंध में पत्रकारों बंधुओं को संबोधित किया. मुझे आप सभी को यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि प्रदेश में आगामी 29 दिसंबर को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा.' इस खेल महाकुंभ में सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि रहेंगे. साथ ही इस महाकुंभ में दिव्यांगजनों की एथलेटिक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी इंटरनेशनल लेवल पर जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नई खेल नीति के तहत पुरस्कारों से नवाजेंगे. इस दौरान प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार और निदेशक भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें -