Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन शोक प्रस्ताव पर चर्चा का रहा. सदन में दिवंगत विधयाक हरवंश कपूर को श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की. वहीं सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा सरकार के द्वारा प्रस्तुत किया गया लेखनुदान बजट विकास के लिए समर्पित है.


विपक्ष ने मंहगाई, बिजली कटौती विषय पर चर्चा की मांग की
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने सज्जन के गेट पर धरना दिया. जबकि विपक्षी विधायको ने मंहगाई, बिजली कटौती के विषय पर नियम 58 में चर्चा कराने की मांग की, जिसे सदन द्वारा स्वीकार नहीं किया गया. विपक्षी विधायक ममता राकेश और अनुपमा रावत ने कहा कि विपक्षी विधायको की इस समय संरक्षण की जरूरत है जिससे जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो सके.


उमेश शर्मा ने पत्रकार राहत कोष को लेकर सवाल उठाए
इसके साथ ही निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा ने पत्रकार राहत कोष को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के हित की बात करती है, लेकिन आज तक सरकार ने पत्रकारों के हित के लिए कोई काम नहीं किया. साथ ही पत्रकारों के लिए आवास की व्यवस्था नहीं की गई और ना ही पत्रकार राहत कोष से पत्रकारों को सहायता दी जा रही है.


सीएम धामी ने सभी मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी दी
इस बाच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी दे दी है. वहीं मीडिया से मुखातिब हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है उसका वे पूरी ऊर्जा के साथ निर्वहन करेंगे. साथ  ही उन्होंने कहा कि जो महत्वपूर्ण विभाग सीएम ने उन्हें सौंपे है उसके लिए वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद देना चाहते हैं. बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल को वित्त, कार्य एवं संसदीय मंत्री समेत शहरी विकास विभाग दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Dehradun: घर बेचकर लोगों को बांटे हेलमेट जानिए- कैसे राघवेंद्र कुमार बने देश के हेलमेट मैन?