Uttarakhand News: उत्तराखंड में शुष्क मौसम का दौर जारी, तापमान में गिरावट के आसार
Dehradun News: देहरादून सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मंगलवार को राजधानी देहरादून में सुबह से चटख धूप खिली रही. दोपहर तक आसमान पूरी तरह साफ था.
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पिछले दो महीनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक चटख धूप खिल रही है, जिससे दिन के समय गर्माहट महसूस की जा रही है. वहीं, सुबह-शाम ठंडक का असर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की कोई संभावना नहीं जताई है. हालांकि, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है
देहरादून सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मंगलवार को राजधानी देहरादून में सुबह से चटख धूप खिली रही. दोपहर तक आसमान पूरी तरह साफ था, जिससे तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय न होने से प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी नहीं हो रही है. इसके कारण वातावरण में नमी की कमी बनी हुई है.
मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की धुंध और कोहरे का असर देखा गया. हालांकि, कोहरे का प्रभाव अधिक नहीं है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम इसी तरह शुष्क रहेगा. सुबह-शाम के तापमान में गिरावट आने की संभावना है, लेकिन दिन के समय धूप की वजह से मौसम सामान्य रहेगा.
तापमान में देखा जा रहा उतार-चढ़ाव
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देहरादून में मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा. वहीं, ऊधमसिंह नगर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री और अधिकतम 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पर्वतीय क्षेत्र मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री और अधिकतम 19.0 डिग्री रहा. नमी की कमी और बारिश न होने के कारण वातावरण में ठंडक तो बनी है, लेकिन दिन में धूप का असर अधिक है.
हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. पिछले दो महीनों से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. इससे पहाड़ी और मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. पर्वतीय इलाकों में ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन बर्फबारी के अभाव में पर्यटकों को मायूसी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय न होने से मौसम में बदलाव नहीं हो रहा है. आने वाले दिनों में कोहरे का असर मैदानी इलाकों में थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन यह भी सामान्य रहेगा.
ये भी पढे़ं: राहुल और प्रियंका का संभल दौरा आज, प्रशासन ने की रोकने की पूरी तैयारी