Dehradun News: उत्तराखंड के तमाम युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग काम कर रहा है. लगभग 4000 युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या लगभग कुछ हद तक समाप्त हो सके. पर्यटन के माध्यम से  इन युवाओं को रोजगार मिलेगा इसमें वाइल्ड टूरिज्म से लेकर साहसी टूरिज्म और धार्मिक टूरिज्म तक शामिल है. इन युवाओं को प्रशिक्षण देने के बाद अलग-अलग सेक्टर में नौकरियां दिलाने का काम भी किया जाएगा. टूरिज्म विभाग लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम चल रहा है.


उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने हेरिटेज टूर गाइड, नेचर गाइड, टैक्सी ड्राइवर, चारधाम यात्रा मार्ग में भोजनालय के मालिक, सर्वर, सफाईकर्मी, कॉमी शेफ, गेस्ट हाउस केयर टेकर के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया. देश-विदेश से आने वाले सैलानी उत्तराखण्ड की धरोहर, पुरातत्व, इतिहास, संस्कृति से भी परिचित हो सकें, इसके लिए सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है. इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद राज्य के विभिन्न जिलों में पर्यटन संवर्धन हेतु THSC द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है जो कौशल बढ़ाने और फिर से कुशल बनाने तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. बड़कोट, रामनगर, कैंचीधाम, रुड़की लोहाघाट, कोटद्वार, काशीपुर अल्मोडा, हार्षिल , चकराता और नानकमत्ता, मुनस्यारी, बेरीनाग (पिथौरागढ), मोरी प्रशिक्षित किया गया है. 


हैरीटेज टूर गाइड के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित 
हैरीटेज टूर गाइड प्रशिक्षण में 495 पुरुष तथा 235 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. 500 टैक्सी ड्राइवरों को, देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, काठगोदाम, टनकपुर में प्रशिक्षित किया जा रहा है. टैक्सी ड्राइवरों में 497 पुरुष तथा 03 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इसके अलावा 1280 उम्मीदवारों को चार धाम रूट में गेस्ट हाउस केयरटेकर, सड़क किनारे भोजनालय के मालिक, सर्वर और क्लीनर, कोमी शेफ में प्रशिक्षित किया गया है. ऋषिकेश, गंगोलीहाट, धारचूला, देवप्रयाग, रानीखेत, द्वाराहाट, सोमेश्वर, हनोल, लैंसडाउन में 500 नेचर गाइड को निम्नलिखित स्थानों मसूरी, नैनीताल, नानकमत्ता, देहरादून, बिनसर (अल्मोड़ा), हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, लोहाघाट, मुनस्यारी में प्रशिक्षित किया गया है.


नेचर गाइड प्रशिक्षण में 320 पुरुष तथा 180 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. उपरोक्त कार्य भूमिका में कुल 3010 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया गया है. आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम. उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर 270 हेरिटेज टूर गाइड को माह मार्च तक प्रशिक्षित किया जाएगा. 720 गेस्ट हाउस केयरटेकर, चारधाम यात्रा मार्ग में भोजनालय के मालिक, सर्वर और क्लीनर, शेफ को मार्च, 2024 तक विभिन्न चार धाम मार्गों तथा जनपद चम्पावत और पिथौरागढ में प्रशिक्षित किया जाना है.


पलायन रोकने में मिलेगी मदद 
पर्यटन विभाग युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इन युवाओं को प्रशिक्षित कर रहा है, स्थानीय स्तर पर युवाओं को हैरीटेज गाइड तथा नेचर गाइड प्रशिक्षण की श्रृंखला शुरू की गई है. राज्य में आने वाले पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी और वे नए गंतव्यों की सैर भी कर सकेंगें. अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने एबीपी लाइव को बताया कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर हैरीटेज गाइड तथा नेचर गाइड के रूप में रोजगार मिलने से यह पहल पलायन रोकने में भी मददगार होगी.


ये भी पढ़ें: Basti News: बस्ती में अपराधियों के हौंसले बुलंद, झोपड़ी में लगाई आग, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, आरोपी दे रहे धमकियां