Uttarakhand Winter Tourism: उत्तराखंड में इस बार विंटर टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. जो पर्यटक चार धाम यात्रा करने से छूट गए हैं, वह सर्दी के सीजन में भी चार धाम के दर्शन के लिए आ सकते हैं. दरअसल, पर्यटन विभाग ने विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई पहल शुरू की है, जिसमें चारों धामों के शीतकालीन प्रवास पर यात्री दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी कर ली है.
आपको बता दें कि गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को बंद हो जाएंगे. ऐसे में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग चारों धामों के शीतकालीन प्रवास पर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था कर रहा है ताकि शीतकालीन प्रवास पर भगवान के दर्शन हो सके और विंटर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिल सके.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दी ये जानकारी
इसके साथ-साथ अन्य पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक उत्तराखंड आ सके और लोगों का व्यवसाय पटरी पर लौट सके. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस बार विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि विंटर के दौरान भी ज्यादा से ज्यादा पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर सकें.
ये भी पढ़ें :-