(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Tourism: टूरिस्ट पैकेज से बढ़ेगा उत्तराखंड सरकार का राजस्व, सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव
Uttarakhand News: उत्तराखंड में सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए टूर पैकेज चलाए जाएंगे, जिससे उत्तराखंड सरकार को जीएसटी का लाभ मिलेगा. साथ ही 2000 से ज्यादा स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में हर साल चार धाम यात्रा में बाहरी राज्यों से लाखों तीर्थ यात्री आते हैं लेकिन यात्री टूर पैकेज की बुकिंग अपने राज्य में केवल ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से करते हैं, इन सेवाओं पर लगने वाली जीएसटी का लाभ उत्तराखंड को नहीं मिलता. लेकिन अब इज माय ट्रिप के सीईओ ने बेसिक निवेशक सम्मेलन के दौरान टूर पैकेज के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत उत्तराखंड सरकार को अब बुकिंग पर जीएसटी का लाभ मिलेगा इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार की जाएगी,
टूर पैकेज के लिए सिंगल विंडो सिस्टम होगा लागू
इज माय ट्रिप के सीईओ श्रीकांत पट्टी ने बेसिक निवेशक सम्मेलन में सरकार को गोवा के तर्ज पर उत्तराखंड में टूर पैकेज के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव दिया. इज माय ट्रिप पर्यटन के लिए पैकेज उपलब्ध कराने का पोर्टल चल रही है. जिससे हजारों ट्रैवल एजेंसियां जुड़ी हुई हैं. पट्टी के मुताबिक आने वाले 2 साल में उत्तराखंड में 1000 लोगों को टूर पैकेज और परिवहन क्षेत्र में व्यवसाय से जोड़ा जाएगा.
स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
यदि स्थानीय लोगों को इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए बैंक से लोन लेना है, तो इज माय ट्रिप इसकी गारंटी देगा. इसके लिए एक अलग से फंड बनाया जाएगा, टूर पैकेज में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने से प्रदेश सरकार को जीएसटी से मिलने वाला राजस्व का लाभ मिलेगा. उत्तराखंड, बाहर से आने वाले पर्यटकों की अतिथि देवो भव के रूप में सत्कार करता है, लेकिन जीएसटी का लाभ कोई और लेता है. लेकिन अब इस सिस्टम के जरिए उत्तराखंड सरकार को जीएसटी का लाभ भी मिलेगा साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
रोजगार और राजस्व में होगा इजाफा
पर्यटन टूर पैकेज की बुकिंग पर जीएसटी का लाभ अब उत्तराखंड को ही मिलेगा, ट्रैवल और टूर पैकेज में इस माय ट्रिप गोवा की तर्ज पर उत्तराखंड में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करेगा. आगामी 2 सालों में इससे लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा. सरकार राजस्व बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रही है. साथ ही उत्तराखंड में रहने वाले युवाओं को रोजगार भी मिल सके. इस योजना से उत्तराखंड के लगभग 2000 युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वहीं उत्तराखंड सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें: UP Crime News: महोबा में धारदार हथियार से गला रेतकर छात्र की हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव