रुद्रप्रयाग, एबीपी गंगा। पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज ने कोविड-19 की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास होने चाहिए और सोशल दूरी का विशेष ख्याल रखना होगा। तभी इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है।


रुद्रप्रयाग जिले के ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में आयोजित कोविड-19 की समीक्षा बैठक में सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखा गया और सीमित अधिकारियों  जनप्रतिनिधियों को बैठक में शामिल किया गया।कोविड-19 की समीक्षा बैठक लेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी से निपटने में स्वास्थ्य विभागपुलिस प्रशासन सहित सभी विभागीय टीमों  आमजनता का अहम योगदान मिल रहा है।




  • वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरीमहाराज

  • पर्यटन मंत्री ने ली ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में कोविड 19 की समीक्षा बैठक

  • सोशल डिस्टेसिंग का रखा गया विशेष ध्यान

  • सीमित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को किया बैठक में शामिल

  • पर्यटन मंत्री ने गुप्तकाशी में किए मास्क वितरित


पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि धीरे-धीरे घटती जाएगी और स्थानीय तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे, मगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।



उन्होंने कहा कि स्थानीय तीर्थाटन  पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तीर्थ पुरोहित समाजस्थानीय व्यापारियों  देवस्थानम् बोर्ड से जुड़े हर अधिकारी से सुझाव मांगे जा रहे हैं और स्थानीय जनता की आशाओं के ही अनुरूप तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने सिद्धपीठ कालीमठ क्षेत्र को वाई-फाई से जोड़ने और गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग के सुधारीकरण के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।


बैठक से पहले प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुप्तकाशी में कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मित मास्क बांटे। साथ ही, लोगों को बीमारी की भयावहता के बारे में आगाह कराया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया।



प्रसिद्ध सिद्धपीठ कालीमठ में तीन दिन के प्रवास के बाद सतपाल महाराज ने गुप्तकाशी में पुलिस प्रशासन और मास्क विहीन जनता को भी मास्क बांटे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का सभी अनुपालन कर रहे हैं, जिस कारण देश काफी हद तक कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुका है। निकट भविष्य में भी सभी लोगों को एकजुटता का परिचय देना होगा।



यह भी पढ़ें:

1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर रायबरेली पहुंची स्पेशल ट्रेन, बसों से भेजे जाएंगे गृह जनपद