बारिश में उत्तराखंड घूमने की कर रहे हैं तैयारी, वीकेंड पर इन जगहों का कर सकते हैं ट्रिप प्लान
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. इसको देखते हुए घुमने का प्लान बनाएं. वीकेंड पर इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
Uttarakhand Tourist Place: उत्तराखंड के कॉर्बेट पार्क आने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर है. तो वहीं सब से नजदीकी रेलवे स्टेशन रामनगर रेलवे स्टेशन है. जबकि सबसे करीबी बस अड्डा रामनगर बस अड्डा है. आप यहां अगर अपनी गाड़ी से आते हैं तो आप को यहां के सभी होटल रिसोर्ट में पार्किंग मिलेगी. उसके अलावा आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जिप्सी सफारी भी कर सकते हैं. बरसात के दिनों में कॉर्बेट नेशनल पार्क और उसके आसपास लगभग चार ऐसे पर्यटन जोन हैं, जहां पर आप जिप्सी से कॉर्बेट नेशनल पार्क के सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं.
वहीं इस वीकेंड में अगर आप धार्मिक यात्रा करना चाहते है तो कुमाऊं के नैनीताल में स्थित है बाबा नीम करोली महाराज का मंदिर, जहां जाने के लिए सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है काठगोदाम रेलवे स्टेशन. जबकि सब से नजदीकी हवाई अड्डा है पंतनगर हवाई अड्डा और नजदीकी बस अड्डा है काठ गोदाम, जहां से आप कैंची धाम तक जा सकते हैं.
कैंची धाम में इस दिन होती है अधिक भीड़
वहीं अगर आप अपने वाहन से आ रहे हैं तो एक बात का खास कर ध्यान रखें कि यहां वीकेंड में काफी भीड़ होती है. ऐसे अपना वाहन कैंची धाम तक नहीं लेके जाय तो बेहतर होगा. नैनीताल से कई लोकल टैक्सी चलती है जो आप को कैंची धाम तक आसानी से ले जा सकती है. आप अपनी गाड़ी नैनीताल पार्किंग में या फिर नैनीताल से पहले ही वहां मौजूद सरकारी और गैर सरकारी पार्किंग में लगा सकते हैं.
नैनीताल से मात्र 3 किमी की दूरी पर मनोरा पहाड़ी पर बाबा नीम करौली की तरफ से स्थापित नैनीताल का पहला हनुमान मंदिर हनुमानगढ़ी है. इस मंदिर के पास स्टे के लिए नैनीताल एक बेस्ट ऑप्शन है. आप नैनीताल स्थित यूथ हॉस्टल में रुक सकते हैं. यहां आपको बेहद कम दामों में डॉरमेट्री, और कॉटेज मिल जाएंगे. साथ ही यहां आपको लजीज खाना भी मिल जाएगा. यहां आपको मात्र 150 रुपए में डॉरमेट्री और मात्र 1500 रुपए से 2000 रुपए तक की रेंज में लग्जरी कॉटेज मिल जाएगा.
अगर आप किसी यूनिवर्सिटी यां फिर किसी कॉलेज के छात्र हैं तो आपको आईडी दिखाने पर अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा. यहां ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है. आप मल्लीताल स्थित यूथ हॉस्टल के ऑफिस में सीधा आकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं.
बारिश को देखते हुए बनाए उत्तराखंड घुमने का प्लान
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. इसको देखते हुए अपने प्लान बनाएं. नैनीताल में इन दिनों कहीं कहीं सड़क खराब है, लेकिन इतनी खराब नहीं है कि आप सफर न कर सकें. आप अपने वाहन से या टैक्सी से आसानी से अपनी यात्रा कर सकते हैं.
जबकि आप अगर चाहे तो अपने इस वीकेंड पर आप नैनीताल,भीमताल, भवाली,रामनगर,कालाढूंगी, या अल्मोड़ा के रानीखेत, जागेश्वर धाम जैसे सुंदर पर्यटन स्थल पर अपना वीकेंड मना सकते हैं, लेकिन इस सब में देखिएगा की मौसम विभाग की चेतावनी को हल्के में न लें.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम पथ से लाइट चोरी होने की घटना पर भड़के अवधेश प्रसाद, जानें क्या बोले सपा सांसद