Uttarakhand News: रिवर राफ्टिंग के दीवानों को अब 2 महीने इंतजार करना पड़ेगा. उत्तराखंड में रिवर राफ्टिंग आज से बंद हो है. जो अगले 2 महीनों तक बंद रहेगी. इसकी शुरुआत ऋषिकेश से हुई है. आज से ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग बंद कर दी गई है. जो अगले 2 महीनों तक बंद रहेगी. बरसात शुरू होते ही राफ्टिंग बंद कर दी जाती है. ये केवल ऋषिकेश में ही नहीं, उत्तरखंड जितनी जगह भी रिवर राफ्टिंग होती है उसे बरसात में बंद कर दिया जाता है. उत्तराखंड में लगभग 14 जगह रिवर राफ्टिंग की परमिशन है. मुख्यता ऋषिकेश और रामनगर में रिवर राफ्टिंग की जाती है. जिसे करने के लिए लाखों की संख्या में हजारों पर्यटक हर साल उत्तराखंड आते है.


आपको बता दे कि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के बाद गंगा और कोसी का जलस्तर बढ़ जाता है. नदी के जलस्तर को देखते हुए 30 जून तक ऋषिकेश कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस से रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया जाता है. ऐसे ही रामनगर में भी नदी में पानी को देखते हुए यहां भी राफ्टिंग को बंद कर दिया जाता है. राफ्टिंग के शौकीनों को अब लगभग दो महीनों का इंतजार करना होगा. मानसून को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.


रिवर राफ्टिंग के लिए 14 लोकेशन चिन्हित
उत्तराखंड में साहसिक खेलों को उत्तराखंड सरकार और पर्यटन विभाग प्रोत्साहन दे रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड मैं 14 लोकेशन चिन्हित की गई है. जहां पर रिवर राफ्टिंग कराई जाएगी. यहां पर लाइसेंस भी इशू कर दिए गए हैं. जल्द ही प्रदेश में ऋषिकेश और रामनगर के अलावा भी अन्य जगहों पर रिवर राफ्टिंग देखने को मिलेगी. उत्तराखंड में आने वाले साहसिक खेलों के प्रेमियों को इस का आनंद लेने के लिए कई लोकेशन मिल सकती है.


ये भी पढ़ें: Firozabad Murder: टेक्निशियन की हत्या कर सिंचाई विभाग के पुराने कार्यालय में फेंका शव, जांच में जुटी फिरोजाबाद पुलिस