Traffic Problem In Uttarakhand: उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) चल रही है, जिसमें रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिन्हें संभालना प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से भी पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं खासतौर से से मसूरी (Mussoorie), नैनीताल (Nainital), रामनगर (Ramnagar) समेत दूसरे क्षेत्रों में पर्यटकों का आना जारी है ऐसे में यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो गई है. पर्यटकों को संभालने में प्रशासन के हाथ-पैर फूलते नजर आ रहे हैं. यात्रियों को घंटो जाम में फंसना पड़ रहा है. 


पर्यटकों ने किया पहाड़ों का रुख


प्रशासन की तरफ से पर्यटकों को लेकर बेहतर मैनेजमेंट ना होने की वजह से यात्रियों को घंटों-घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है. ये सप्ताह पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था. जिसका अंदाजा सरकार को पहले से ही था कि लॉन्ग वीकेंड और चार धाम यात्रा की वजह से इस बार यात्री बड़ी संख्या में यहां पहुंचने वाले हैं. चारधाम यात्रा में जहां देश के कोने-कोने से यात्री पहुंच रहे हैं तो वहीं शनिवार, रविवार और सोमवार को बुद्धपूर्णिमा (Buddh Purnima) मिलाकर 3 दिन की छुट्टी पड़ने से भी पर्यटकों ने पर्वतीय क्षेत्रों का रुख किया. ऐसे में मसूरी, नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों पर भी यात्रियों की भीड़ उमड़ी, लेकिन इसे लेकर प्रशासन की कोई तैयारी नहीं दिखाई दी. 


Char Dham Yatra 2022: लगातार बढ़ रहे श्रद्धालु, केदारनाथ में लगी 3 किमी लंबी लाइन, जानें अब तक कितनों की गई जान


ट्रैफिक जाम से हालत हुई खराब


शनिवार और रविवार के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो लाखों की संख्या में वाहन उत्तराखंड पहुंचे हैं. हालांकि ये आलम तब है कि जब चार धाम यात्रा में पंजीकरण अनिवार्य किया गया है. वहीं मसूरी, नैनीताल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर भी भारी संख्या में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. इसी बीच बुद्ध पूर्णिमा पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भी लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच गए. आलम ये रहा कि कई घंटे जाम में यात्री फंसे रहे. उनके साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. 


ये भी पढ़ें-