Uttarakhand Transfer Row: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और पीडब्ल्यूडी (PWD) में तबादलों में गड़बड़ी पर जमकर राजनीतिक बवाल हुआ था. यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी ट्रांसफर (Uttarakhand Transfer) में गड़बड़ी की बात सामने आई है. यहां बीते दिनों हुए तबादलों को लेकर मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने नाराजगी जताई है. बताया जा रहा है कि तबादलों में एक्ट के नियमों का उल्लंघन होने पर मुख्य सचिव एसएस संधू (SS Sandhu) ने नाराजगी जताई है.
उत्तराखंड की मुख्य सचिव एसएस संधू ने राज्य में बीत दिनों हुए ट्रांसफर में गड़बड़ियों पर नाराजगी जताई है. उन्होंने तबादलों में एक्ट के नियमों का उल्लंघन होने की बात पर अपने नाराजगी जताई है. इसके बाद सभी विभागों के सचिवों को गड़बड़ी होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
की गई थी शिकायत
इससे पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों ने ट्रांसफर के दौरान गड़बड़ी होने की बात पर मोर्चा खोला था. जिसके बाद इस मामले में राज्य की मुख्य सचिव ने संज्ञान लिया और तबादलों में गड़बड़ी की जांच करने, अगर गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
बताया जाता है कि इन गड़बड़ियों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शिकायत भी की थी. जिसके बाद अब ये मुख्य सचिव की नाराजगी की बात सामने आ रही है. बता दें कि इससे पहले यूपी में स्वास्थ्य और पीडब्लूडी विभाग में गड़बड़ी की बात सामने आते ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी.
इन गड़बड़ियों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश भी दिए थे. इसके बाद विभाग के कई शीर्ष अधिकारियों पर एक्शन भी लिया गया. पीडब्लूडी विभाग के पांच अधिकारी भी गड़बड़ी के बाद निलंबित कर दिए गए थे.
ये भी पढ़ें-