Uttarakhand Transport Department: उत्तराखंड परिवहन विभाग (Uttarakhand Transport Department) में सातत अधिकरियों के प्रमोशन के बाद तबादले किए गए हैं. तबादले की लिस्ट (Transfer List) भी जारी कर दी गई है, जिसमें राजधानी देहरादून के आरटीओ और एआरटीओ के नाम भी शामिल हैं. दून के आरटीओ रहे दिनेश चंद्र पठोई अब पौड़ी के संभागीय परिवहन अधिकारी के पद पर तैनात किए गए हैं. कुछ समय पहले उन्हें मुख्यमंत्री के छापे के बाद सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन फिर बहाल हो गए थे. 


इसके अलावा, प्रमोशन के बाद राजीव मेहरा उप परिवहन आयुक्त देहरादून बने हैं. वहीं, देहरादून एआरटीओ प्रशासन द्वारिका प्रसाद को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अल्मोड़ा बनाया गया है. इतना ही नहीं, सुनील शर्मा संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून, शैलेश तिवारी संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन देहरादून, गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अल्मोड़ा और नवीन कुमार सिंह को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून की जिम्मेदारी मिली है. 


यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: डीएफओ की तहरीर पर पूर्व डीजीपी के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है आरोप


यहां देखें लिस्ट-




रोके गए थे कर विभाग के तबादले
कुछ समय पहले उत्तराखंड के कर विभाग में जोनल और संभागीय कार्यालयों के 40 कर्मचारियों के तबादले किए गए थे. इसमें प्रधान सहायक, वैयक्तिक सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक शामिल थे. हालांकि, बीते गुरुवार राज्य कर आयुक्त ने इन ट्रांसफर्स को स्थगित कर दिया था. दरअसल, बताया जा रहा था कि कर सेवा संघ की ओर से ऑफलाइन ट्रांसफर प्रोसेस का विरोध किया जा रहा था. इसके बावजूद कर्मचारियों के तबादले के आदेश दे दिए गए.


बताया गया कि बीते चार साल से विभाग में ट्रांसफर्स के लिए ऑनलाइन प्रोसेस अपनाया जा रहा है. इसके लिए विभाग को कई अवॉर्ड भी मिले हैं. हालांकि, इस बार यह प्रक्रिया ऑफलाइन कर दी गई. आरोप लगा कि इसमें पात्रता के मानकों पर ध्यान ही नहीं दिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विभाग में कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी गई.