दो महीने बाद उत्तराखंड से दूसरे राज्यों के लिये बसों का संचालन शुरू, यात्रियों को मिली राहत
कोरोना महामारी के दौरान बसों का संचालन बंद कर दिया गया था. इस बीच उत्तराखंड में आज से अन्य राज्यों के लिये बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है.
Bus Operation in Uttarakhand: आज से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन सभी राज्यों के लिए शुरू कर दिया गया है. करीब दो महीने बाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से परिवहन सेवाओं को शुरू करने की सहमति बन जाने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.
दो महीने बाद शुरू हुआ बसों का संचालन
बताते चलें कि, कोविड की वजह से पिछले दो महीनों से बसों का संचालन बंद पड़ा हुआ था, हालांकि इससे पहले 28 जून से हिमाचल और चंडीगढ़ के लिए बस सेवाएं शुरू कर दी गई थी. इसके साथ ही दिल्ली के लिए कुछ बसों का संचालन करनाल होकर किया जा रहा था. साथ ही कुमाऊं के लिए भी यूपी से होकर जाने की वजह से संचालन नहीं हो पा रहा था जो कि अब शुरू हो गया है.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन
उत्तराखंड परिवहन निगम की मानें तो बसों को यात्रियों की क्षमता अनुसार ही रवाना करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं.
गढ़वाल-कुमाऊं के बीच बस सेवा सुचारू
यूपी में संचालन पर रोक की वजह से गढ़वाल और कुमाऊं में भी बस संचालन नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब दोनों मंडलों के बीच बस संचालन सुचारु हो जाएगा.
ये भी पढ़ें.
यूपी: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे