Uttarakhand Travel: उत्तराखंड में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां जाकर आप खूब आनंद ले सकते हैं. लेकिन अगर आप सर्दी के सीज़न के हिसाब से इस समय जाना चाहते हैं तो आज हम उत्तराखंड के एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर जिंदगी की भाग-दौड़ के बीच कुछ दिन सुकून और आनंद से गुजार सकते हैं. ये जगह है- दायरा-बुग्याल, यहां जाकर आप माउंटेन ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं तो आइये जानते हैं यहां कब और कैसे जाएं?
दायरा-बुग्याल उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में है. दयारा बुग्याल की पहचान माउंटेन ट्रैकिंग के रूप में है और सबसे ज्यादा यहां विंटर ट्रैकिंग होती है. यह समुद्र तल से 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है. हालांकि यहां हार कंपा देने वाली ठंड लगती है. दयारा-बुग्याल अपने घास के मैदान और बर्फ से ढके हिमालय की रेंज के लिए मशहूर है. उत्तराखंड सरकार ने दयारा-बुग्याल को ट्रैक ऑफ द ईयर 2015 घोषित किया था.
कैसे पहुंचे दायरा-बुग्याल?
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बस के माध्यम से बरसू गांव तक जा सकते हैं. फिर वहां से ट्रैकिंग के माध्यम से दयारा-बुग्याल तक आसानी से पहुंच सकते हैं. बरसू से दयारा-बुग्याल की दूरी 8 किलोमीटर है. देहरादून से बरसू गांव की दूरी 186 किलोमीटर है. यहां तक पहुंचने के लिए आप हरिद्वार से भी आसानी से बस या टैक्सी में जा सकते हैं. हरिद्वार से दयारा बुग्याल की दूरी 231 किलोमीटर है.
हवाई जहाज
आप हवाई हवाई जहाज से देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं, जो उत्तरकाशी मुख्यालय से लगभग 200 किमी दूर है. देहरादून हवाई अड्डे से उत्तरकाशी तक टैक्सी तथा बस सेवाएं उपलब्ध हैं.
ट्रेन
देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में, सभी जगह रेलवे स्टेशन है. उत्तरकाशी से नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है, जो लगभग 100 किमी की दूरी पर है. ऋषिकेश से उत्तरकाशी बस या क्सी से पहुंचा जा सकता है.
सड़क
राज्य परिवहन की बसें उत्तरकाशी और ऋषिकेश के बीच चलती हैं. स्थानीय परिवहन संघ और राज्य परिवहन की बसें तथा टैक्सी उत्तरकाशी और ऋषिकेश (200 किमी), हरिद्वार (250 किमी), देहरादून (200 किलोमीटर)के बीच नियमित रूप से चलते हैं.
कब जाएं दायरा-बुग्याल?
वैसे तो आप साल के 365 दिन दायरा बुग्याल जा सकते हैं लेकिन सर्दी के सीज़न में जाना ज्यादा आनंद देगा.
नोट- अगर आप घूमने जा रहे हैं तो राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोरोना संबंधी गाइडलाइन को जरूर पढ़ें. उत्तराखंड की सैर करने के लिए कोविड 19 की निगेटिव रिपोर्ट या दोनों खुराक की वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-