Trivendra Singh Rawat Statement On Godse: उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) द्वारा गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त कहे जाने वाले बयान के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में सियासत तेज है. कांग्रेस (Congress) लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी (BJP) पर हमला कर रही है. इस बीच यूथ कांग्रेस ने पूर्व सीएम रावत के आवास घेराव किया. तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम भी अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कांग्रेस को ही गांधी जी (Mahatma Gandhi) का हत्यारा बताया है.
गोडसे पर त्रिवेंद्र रावत के बयान को लेकर जहां कांग्रेस हमलावर है तो वहीं दूसरी ओर उनके यूपी से उत्तराखंड लौटने पर पार्टी कार्यकर्ता ने उनका शानदार स्वागत किया. इस दौरान उनके समर्थकों की खूब भीड़ देखने को मिली. इस मौके पर त्रिवेंद्र रावत ने गोड्से वाले बयान पर कहा, 'कांग्रेस ख़ुद ही गांधी जी की हत्यारी है. उन्होंने अपने बयान पर क़ायम रहते हुए कहा, गांधी जी की हत्या तो 15 अगस्त 1947 को हो गई थी और हत्यारी खुद कांग्रेस है. गांधी जी के द्वारा कही गई सब बातें कांग्रेस ने छोड़ दी. जो कांग्रेस गांधी जी की बार-बार हत्या कर रही हो उनको इस बारे में बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है.'
बयान पर कायम त्रिवेंद्र सिंह रावत
गोडसे वाले बयान पर त्रिवेंद्र रावत ने अब भी कायम हैं. उन्होंने कहा कहा, कांग्रेस गांधी को छोड़ चुकी है, कांग्रेस को देश की आज़ादी से पहले के इतिहास को पढ़ने की ज़रूरत है. कांग्रेस पहले सब चीज़े पढ़ ले उसके बाद स्वयं निर्णय ले. वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच जबरदस्त रार भी देखने को भी मिल रही है.
सोमवार को यूथ कांग्रेस के नेता विधानसभा के सामने एकत्रित हुए और त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया और पुलिस बैरिकेड के ऊपर चढ़ गए. हालांकि पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने त्रिवेंद्र के बयान को गलत ठहराते हुए कहा, पार्टी को इस बयान के बाद त्रिवेंद्र रावत को निष्कासित कर देना चाहिए. इससे पहले भी कांग्रेस के तमाम नेता त्रिवेंद्र रावत को पार्टी के निष्कासित करने की मांग कर चुके हैं.
गोडसे के बयान पर बीजेपी-कांग्रेस में सियासत तेज
आपको बता दें कि यूपी के बलिया में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने एक बयान में गोडसे को देशभक्त कहा था जिसके बाद से उत्तराखंड में कांग्रेस लगातार त्रिवेंद्र रावत के इस बयान पर हमलावर है. हालांकि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र अपने बयान पर अभी भी कायम हैं और अब उन्होंने कांग्रेस को ही गांधी जी की हत्यारा बता दिया है. उधर भाजपा के अजय भट्ट भी त्रिवेंद्र रावत के समर्थन में नजर आये हैं. आने वाले दिनों में इस मुद्दे को कांग्रेस आगे भुनाने में कितना कामयाब होगी ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के मामले पर मायावती की प्रतिक्रिया, आकाश आनंद को दी ये बड़ी जिम्मेदारी