Haldwani News: उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी द्वारा आयोजित गोष्ठी में हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 22 साल बाद आज काफी कुछ बदलाव हो गया है. अगर राज्य बनने के पिछले 22 साल और राज्य बनने के बाद के 22 साल की तुलना करें तो न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हुए है बल्कि कनेक्टिविटी भी बढ़ी है. 


22 साल में हुआ चहुमुखी विकास


त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के बनने के बाद हर गांव तक रोड और बिजली की कनेक्टिविटी पहुंची है. इसके अलावा शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य में चहुमुखी विकास हुआ है. पहले राज्य में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं हुआ करता था, आज न सिर्फ ज्यादातर जिलों में मेडिकल कॉलेज हैं बल्कि प्राइवेट मेडिकल यूनिवर्सिटी भी खुली है. इसके साथ ही एम्स और अच्छी सड़कों का जाल पूरे राज्य में फैल रहा है. प्रत्येक गांव में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की मुहिम पर कार्य चल रहा है. इसके अलावा देश की पर कैपिटा इनकम से ज्यादा राज्य की पर कैपिटा इनकम है.


सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की


पूर्व सीएम ने कहा आज उत्तराखंड में आमजन के सहयोग से सरकार राज्य को निरंतर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तुलना क्रिकेटर से करते हुए कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने 2025 तक जीएसटी और आय दोगुनी बढ़ाने का टारगेट रहा है. 2025 तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में यूं ही विकास होता रहेगा. इस दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी लोगों का जानकारी दी. इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने राज्य आंदोलनकारियों को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, 2016 की इस घटना को किया याद