Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue Live: उत्तरकाशी टनल हादसे की रेस्क्यू ऑपरेशन की सीएम धामी ने की समीक्षा, मौके पर पहुंचे PMO के अधिकारी
Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue Live: उत्तरकाशी में टनल धंसने से ये हादसा हुआ था. टनल के अंदर 40 मजदूर फंसे हैं. जिन्हें पाइप के जरिए खाना-पानी पहुंचाया गया है.
LIVE
Background
Uttarkashi Tunnel Accident Live: उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से पिछले चार दिनों से उसके अंदर 40 मजदूर फंसे हुए हैं. श्रमिकों को बाहर निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं. युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
चारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत निर्माणाधीन सुरंग का सिलक्यारा की तरफ से मुहाने से 270 मीटर अंदर करीब 30 मीटर का हिस्सा रविवार को भूस्खलन से ढह गया था और तब से श्रमिक उसके अंदर फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने के लिए युद्वस्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.
सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित बताए जा रहे हैं जिन्हें पाइप के जरिए लगातार ऑक्सीजन, पानी, सूखे मेवे सहित अन्य खाद्य सामग्री, बिजली, दवाइयां आदि पहुंचाई जा रही हैं. इस बीच अंदर फंसे श्रमिकों में से एक गब्बर सिंह नेगी से उनके पुत्र आकाश ने पाइप के जरिए मंगलवार को बातचीत की जिससे उसके साथ ही अन्य श्रमिकों के परिजनों को भी राहत मिली.
कोटद्वार के निकट बिशनपुर के रहने वाले नेगी के पुत्र आकाश ने पीटीआई को बताया, ‘‘मुझे कुछ सेकेंड के लिए उस पाइप के जरिए अपने पिता से बात करने की अनुमति मिली जिससे सुरंग में फंसे श्रमिकों को ऑक्सीजन भेजी जा रही है.’’
यह पूछे जाने पर कि उनके पिता ने उनसे क्या बातचीत की, इस पर आकाश ने कहा, ‘‘उन्होंने बताया कि वे सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने हमसे कहा कि चिंता नहीं करें और बताया कि कंपनी उनके साथ है.’’
रविवार सुबह सुरंग के एक हिस्से के ढहने से उसमें अन्य श्रमिकों के साथ पिता के फंसने की सूचना मिलने पर आकाश अपने चाचा महाराज सिंह नेगी तथा तीन अन्य लोगों के साथ कोटद्वार से मौके पर पहुंचे हैं. फंसे श्रमिकों की सलामती के लिए एक स्थानीय पुजारी ने मौके पर पूजा भी संपन्न कराई गई है.
बाधाओं से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जाएं- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने आज शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ श्रमिकों के बचाव के लिए चल रहे रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जाएं.
सिलक्यारा टनल रेस्क्यू पर पल-पल अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. पीएमओ के मार्गदर्शन में राज्य सरकार सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल निकालने के प्रयास में जुटी है. सुरंग में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए देश और दुनिया में ईजाद की गई आधुनिक तकनीक की मदद ली जा रही है. उम्मीद हैं कि जल्द इसमें सफलता मिल जायेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू पर पल पल अपडेट ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव कार्यों की समीक्षा की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ सिल्क्यारा (उत्तरकाशी) में सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए.
सुरंग के मुख्य द्वार पर एक मंदिर बनाया
उत्तरकाशी सुरंग में फंसे हुए पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने के लिए सुरंग के मुख्य द्वार पर एक मंदिर बनाया गया है
उप सचिव मंगेश घिल्डियाल उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।