Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में दिवाली के दिन रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां एक सुरंग के धंसने के करीब 40 मजदूर अंदर फंस गए हैं. इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस घटना के बारे में पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने अंदर फंसे लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना भी की है.


पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से मुझे घटना के बारे में पता चला है तब से मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर हैं. हम भगवान से सभी की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं. वहीं इस हादसे को लेकर उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सिल्कयारा टनल में शुरुआती बिंदु से करीब 200 मीटर पहले सुरंग का एक हिस्सा टूट गया है. सुरंग का निर्माण कार्य देख रहे HIDCL के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 36 लोग फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है. 


अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं


उन्होंने कहा कि पुलिस बल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हम जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित बचा लेंगे. बता दें कि, उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह अचानक टूट गया था. जिससे उसमें काम कर रहे श्रमिक अंदर फंस गए. घटना की जानकरी मिलते ही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली. 






रेस्क्यू में कई टीमें जुटीं


मौके पर पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन, आपातकालीन 108 व सुरंग का निर्माण करा रही संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कर्मचारी भी मौके पर सुरंग खुलवाने के काम में जुटे हुए हैं. हर मौसम के अनुकूल चार धाम सड़क परियोजना के तहत बन रही इस सुरंग के बनने से उत्तरकाशी से यमुनोत्री धाम तक का सफर 26 किलोमीटर कम हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand UCC: अगले हफ्ते उत्तराखंड में लागू हो सकता है UCC? विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी तेज