Uttarakhand News: उत्तराखंड में PM आवास योजना के तहत बांटे गए आवास, दो हजार लोगों को मिला आशियाना
PM Awas Yojana: आवास विकास परिषद की पांच परियोजनाओं में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास आवंटित किए. उन्होंने कहा कि गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार काम कर ही है.
Uttarakhand News: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्रों के गरीबों को भी छत मुहैया कराने की दिशा में कारगर साबित हो रही है. योजना के तहत लाभार्थियों को आवास आवंटित किए जा रहे हैं. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को आवास विकास परिषद की पांच परियोजनाओं में हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों के 1983 लाभार्थियों को आवास आवंटित किए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद आवास विभाग राज्य में कुल 20 परियोजनाओं पर काम कर रहा है.
PMAY के तहत मंत्री ने बांटे मकान
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मंगलौर रुड़की आवासीय परियोजना में 542, अनेकीहेत्तमपुर आवासीय परियोजना हरिद्वार में 845, महुवाखेड़ागंज आवासीय परियोजना उधमसिंह नगर में 98, मानपुर आवासीय परियोजना, काशीपुर में 108 और उमेधपुर-रामनगर आवासीय परियोजना, नैनीताल में 390 इकाइयों सहित कुल 1983 लाभार्थियों को आवास आवंटित किये गये. उन्होंने बताया कि आवास आवंटन की प्रक्रिया को पूरी तरह बनाने की कोशिश की गई है.
1983 लाभार्थियों को मिला फायदा
ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों को आवास आवंटित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आवास आवंटन के समय वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता देने का प्रावधान है. उनके लिए भूतल में आवास आवंटित करने की व्यवस्था की गई है. मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद की अब तक विभिन्न परियोजनाओं के प्रथम चरण में कुल 6463 आवासों का आवंटन किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि शेष परियोजनाओं के आवंटन की प्रक्रिया में आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार काम कर रही है. उत्तराखंड में अब तक 6463 आवास बांटे जा चुके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारदर्शिता के साथ काम करने का आदेश दिया है. लोगों के लिए आवास बनाने का काम जारी है. आज आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपी गई. मंत्री ने कहा कि गरीबों को सपनों का आशियाना मिल गया है.