Uttarakhand UCC Draft News: उत्तराखंड में अब जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू होने वाला है. उत्तराखंड देश का पहला ऐसे राज्य बनेगा जहां पर यूनिफॉर्म सिविल कोड होगा, यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट उत्तराखंड सरकार को सौंपे जाने के बाद हरिद्वार में साधु संत भी उत्साहित हैं. संतों का कहना है कि ये धामी सरकार का एक साहसिक कदम है और आने वाले समय में अन्य राज्यों के लिए भी उत्तराखंड का यूनिफॉर्म सिविल कोड प्रेरणा बनेगा. संतों का कहना है कि जो लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट को जाने बिना उसका विरोध कर रहे हैं वे पहले कानून के प्रावधानों के बारे में जानें और उसके बाद अपनी राय रखें.


उत्तराखंड में लागू होने जा रहे यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज का कहना है कि यूसीसी को लेकर हम उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि क्योंकि यह एक ऐतिहासिक कदम है, उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा. श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि जिन लोगों को भी इस कानून में कोई कमी दिख रही है वह पहले ड्राफ्ट को पढ़ें, अगर कुछ संशोधन की जरूरत होगी तो उसको भी किया जा सकता है. उनका कहना है कि यह कानून राम राज्य की ओर हमें लेकर जाएगा. इस कानून में किसी का अधिकार नहीं छीना जा रहा है, बल्कि समाज में धर्म के आधार पर जिस प्रकार की अराजकता पैदा की जा रही थी उसे खत्म करने का प्रयास हो रहा है.


वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट पर कहा, "मुझे ड्राफ्ट प्राप्त हुआ है, इसका अध्ययन किया जाएगा और फिर इसे लागू किया जाएगा. हमने राज्य चुनावों के दौरान उत्तराखंड के लोगों से वादा किया था और उन्होंने हमारी सरकार बनाई इसलिए हम अपना वादा पूरा कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि अन्य राज्य भी इसे लागू करें."


Uttarakhand UCC: यूसीसी से उत्तराखंड में बदलेंगे कई नियम, हलाला और इद्दत पर होगी रोक, जानें सबकुछ