Uttarakhand School Holiday News: उत्तराखंड के मैदानी जिले ऊधम सिंह नगर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड ने रोजमर्रा की गतिविधियों पर ब्रेक लगा दिया है. कोहरे में सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं. शीतलहर और कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही हैं. ठंड की मार सबसे ज्यादा स्कूल जानेवाले बच्चों पर पड़ी है. बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.
आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने 10 जनवरी तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को भी मद्देनजर रखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का फैसला लिया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि इंटर तक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 10 जनवरी तक नहीं खुलेंगे. बता दें कि शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उधम सिंह नगर में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है.
शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग का अलर्ट
तापमान में गिरावट का दौर भी जारी है. चालकों को वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की थी. जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. तापमान में गिरावट से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बच्चों की सुविधा को देखते हुए 10 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. आपको बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने कोहरे को देखते हुए उधम सिंह नगर और नैनीताल में येलो अलर्ट जारी किया था. उधम सिंह नगर में सुबह और शाम के समय घना कोहरा रहता है. विजिबिलिटी कम होने से गाड़ियां चलाने में भी लोगों को परेशानी आ रही है. बच्चों की परेशानी को मद्देनजर रखते हुए आंगनबाडी केंद्रों, सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं.