ऊधमसिंहनगर, विकास कुमार। उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंहनगर के लिए राहत की खबर है। ये जिला कोविड-19 मुक्त हो गया है। चार जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद सभी जमातियों को पकड़ने वाली टीम को भी क्वारंटाइन कर दिया गया, लेकिन अब चारों जमातियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन सहित जिले की जनता ने भी राहत की सांस ली है।  गनीमत है कि अभी तक ऊधमसिंहनगर में कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है।


 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किए गए सभी जमाती


बता दें कि इन सभी जमातियों का इलाज  हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इन सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने एक अप्रैल को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से गुपचुप तरीके से ऊधमसिंहनगर जिले में प्रवेश किया था, इस दौरान सभी 13 जमातियों को पकड़ा गया था। जिसके बाद स्वस्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी का परीक्षण करते हुए पंतनगर स्थित होस्टल में क्वारंटाइन कर सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 3 अप्रैल को 3 जमातियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके कुछ दिन बाद बाजपुर क्षेत्र से पकड़े गए एक जमाती की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।


तीन हल्द्वानी और एक बाजपुर का रहने वाला है 


हालांकि जिले के खाते में आये 4 कोरोना पॉजिटिव में से तीन मरीज हल्द्वानी के रहने वाले है। जबकि एक मरीज बाज़पुर का रहने वाला है। सभी का इलाज हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार को चारों मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चारों को क्वारंटाइन किया गया है।


सभी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव 


वहीं, ऊधमसिंहनगर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर शैलजा भट्ट ने बताया कि ऊधमसिंहनगर में कोरोना वायरस के 4 मरीज पॉजिटिव आये गये थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों मरीजो को इलाज के लिये हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां उपचार के बाद उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है।


यह भी पढ़ें:


 Varanasi: ब्वॉयफ्रेंड हुआ झगड़ा, तो गुस्से में BA की छात्रा ने फंदे से लटकर दे दी जान;हॉस्टल में मिली लाश