Uttarakhand News: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) स्थित जसपुर (Jaspur) विधानसभा का एक बड़ा मामला सामने आया है. जसपुर सीट (Jaspur MLA) से कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान (Adesh Singh Chauhan) ने एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक का कहना है कि जसपुर के एसएसपी (Jaspur SSP) मेरी हत्या कराना चाहते हैं. 


जसपुर विधायक ने कहा, "एसएसपी मेरी हत्या कराना चाहते हैं. सूदखोरी के खिलाफ आवाज उठाने के कारण मेरे साथ बदतमीजी की गई है. मैं एसएसपी को हटाए जाने तक सुरक्षा नहीं लूंगा." कांग्रेस विधायक के इस दावे के बाद जसपुर की पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं विधायक ने पुलिस की सुरक्षा लेने से भी इनकार कर दिया है.


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत

विधायक ने दिया ये बयान

कांग्रेस विधायक ने सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. एबीपी गंगा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "ये जो एसएसपी है वो मेरी हत्या कराना चाहता है, क्योंकि एसएसपी ने एक फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था. उसका मुद्दा मैंने विधानसभा में उठाया था. जिसके जवाब में उस समय के कोतवाल को हटा दिया गया था."


वहीं विधायक ने कहा, "जो व्यक्ति पूरी रात थाने में रहा हो और सुबह उसकी चालान कटती है. फिर उसके खिलाफ अपरहण की रिपोर्ट लिखी जाती है. मैंने विधानसभा में कहा था कि जो व्यक्ति पूरी रात थाने में रहा, उसका दूसरे लोग अपहरण कैसे कर सकते हैं. फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया, तो उस एसएसपी की मिलीभगत सामने आ गई है."


बताया जाता है कि कांग्रेस विधायक और एसएसपी के बीच इस मुद्दे पर लंबे समय से तनातनी चल रही है. ये मुद्दा विधानसभा में भी उठ चुका है. अब एक बार फिर से ये मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. इस मुद्दे के तुल पकड़ने के बाद से जिले में पुलिस एक बार फिर से सवालों के घेरे में है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का अखिलेश यादव बड़ा आरोप, मुलायम सिंह यादव को लेकर कही ये बात