Uttarakhand Vegetable Price: मानसून की मार अब लोगों के खाने पर भी पड़ रही है. भारी बारिश की वजह से खेतों में सब्जियों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है जिसकी वजह से सब्जियों के दामों में जबरदस्त इजाफा हो गया है. उधम सिंह नगर में सब्जियों के दाम दोगुना से तीन गुना तक बढ़ गए हैं. आलम ये हैं कि लोगों की थाली से आलू, प्याज और टमाटर जैसी सब्जियां गायब हो रही है तो वहीं महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. 


सब्जी की फसलों को भारी नुकसान होने के कारण पिछले 15 दिनों में खाने पीने के सामान और सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि दिखाई देने लगीं है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी प्याज और टमाटर के रेटों में दिखाई दे रही है तो वहीं हरी सब्जियां जैसे लौकी, श्री, भिंडी भी आँखें दिखा रही है. उधम सिंह नगर जिले में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो, प्याज- 50, आलू 40-50 रुपये और भिंडी, तौरी, शिमला मिर्च जैसी सब्जियां 80-100 रुपये प्रति किलों के हिसाब से बिक रही है. 


महंगाई ने लोगों को किया परेशान
सब्जियों के बढ़े दामों का असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. एबीपी लाइव संवाददाता वेद प्रकाश यादव ग्राहकों से बात की तो कविता मान नाम की गृहणी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमतें डबल हो गईं हैं. उन्होंने कहा कि आलू, प्याज़ सबके दाम डबल हो गए हैं. पहले आलू 20 रुपये किलो था अब दाम 40 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. प्याज के दाम भी बढ़कर 50 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. लौकी भी अब 50 रुपये तक पहुँच गई हैं. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. इतनी महँगी सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है. 


सब्जी विक्रेता भी दाम बढ़ने से परेशान
ग्राहक ही सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी की वजह से व्यापारी भी बहुत परेशान हैं. सब्जी विक्रेता एजाज अहमद ने कहा, सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं. आलू 25 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 40 तक पहुंच गया है जबकि प्याज 50 रुपये और टमाटर के दाम 50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. हरी सब्ज़ियां के दाम भी बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. ज़्यादातर सब्जियां 80 100 के बीच में बिक रही है. उन्होंने कहा कि हमें भी मंडी में सब्जियां नहीं मिल पा रही है. 


सब्जी विक्रेता ने कहा इस महंगाई से हर आदमी परेशान हैं. ज्यादातर लोग तो सब्जियों के दाम पूछकर ही चले जाते हैं. हर कोई इतनी महंगी सब्जी नहीं खरीद पा रहा है. वहीं एक और व्यापारी नेमचंद गुप्ता ने कहा बरसात के मौसम में हर साल अक्सर सब्जियों के दाम बढ़ ही जाती है. पंद्रह दिन तक तो रेड बढ़े ही रहेंगे. अगस्त महीने में फिर से सब्जियों के दाम हो जाएंगे.


इनपुट- वेद प्रकाश यादव


यूपी में बारिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही बाधित, पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें रद्द, इनका बदला मार्ग