ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में सितारगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम को बड़ी सफलता मिली है. सितारगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो किलो अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान
कोतवाल सितारगंज सलाहउद्दीन खान ने बताया कि ऊधम सिंह नगर जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिलने पर सितारगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने अमरिया रोड पर घेरा फार्म के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को बिना नंबर की मोटर साइकिल से आते देखा. जब उन्हें रोका गया, तो दोनों संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया, जिसपर पुलिस ने दौड़कर उन्हें पकड़ लिया.
बरेली के रहने वाले हैं दोनों अफीम तस्कर
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर दोनों संदिग्धों के कब्जे से एक-एक किलो अवैध अफीम बरामद हुई. जिसके बाद दोनों अफीम तस्करों को कोतवाली सितारगंज लाकर पूछताछ की गई. एक ने अपना नाम इरफान (24 वर्ष) पुत्र सुल्तान खां निवासी दस्तमपुर थाना सरौली जिला बरेली, यूपी बताया. वहीं, दूसरे ने अपना नाम आशफ खां (54 वर्ष) पुत्र चांद खां निवासी चौराहा थाना विसारतगंज जिला बरेली यूपी बताया. दोनों आरोपी अफीम तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया. वहीं, पुलिस के अनुसार, दोनों अफीम तस्करों से पकड़ी गई दो किलो अवैध अफीम की कीमत 20 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें:
UP: नोएडा में महज 5 घंटे में तीन मुठभेड़, 25 हजार के इनामी सहित पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार