नशे के खिलाफ एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अभियान जारी, मुठभेड़ के बाद नशा तस्कर गिरफ्तार
Uttarakhand News: उत्तराखंड की उधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र में एक नशा तस्कर को मुठभेड़ में पकड़ा है. नशा तस्कर के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक और तमंचा बरामद किया है.
Uttarakhand Crime News: उधम सिंह नगर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार को काशीपुर क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है.
घटना 16 दिसंबर 2024 को लगभग 11 बजे की है, जब एसओजी काशीपुर और कोतवाली काशीपुर की पुलिस टीम द्वारा कब्रिस्तान के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया. पुलिस की कार्रवाई देखकर आरोपी ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया.
पुलिस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी
पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबरखेड़ा, थाना कुंडा, जनपद उधम सिंह नगर के रूप में हुई है. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ-साथ स्मैक की खेप भी बरामद की गई है.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कार्रवाई करने पर पुलिस टीम को बधाई दी
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए सराहना दी और कहा कि जनपद में नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. एसएसपी ने यह भी कहा कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मुनाजिर के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
नशा समाज को खोखला कर रहा है- मणिकांत मिश्रा
गिरफ्तार आरोपी नशे के कारोबार में लंबे समय से सक्रिय था और पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि मुनाजिर क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई कर रहा है. इसी आधार पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी नशे का कारोबार होता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. नशा समाज को खोखला कर रहा है, और इसे समाप्त करने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
पुलिस जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है
इस कार्रवाई में एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत कर आरोपी को दबोचा. मुठभेड़ के दौरान किसी पुलिसकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घायल आरोपी का इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है, और उसकी पूरी आपराधिक कुंडली तैयार की जा रही है. गौरतलब है कि नशे के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस का अभियान पिछले कुछ समय से तेज हुआ है. जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है. मुनाजिर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि यह आरोपी लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचता आ रहा था.
इस पूरी घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को सकारात्मक कदम बताया. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि नशे के सौदागरों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में आने वाले इन श्रद्धालुओं को नहीं लेना होगा रेल टिकट! भारतीय रेलवे कर रही बड़ी प्लानिंग