Udham Singh Nagar: उधमसिंह नगर एसओजी की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ जनपद में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वो दुबई भागने की फिराक में था. उसके खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड में 42 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.


पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 50 हजार के शातिर इनामी बदमाश जुगरात सिंह उर्फ जग्गा प्रधान (निवासी दिनेशपुर) को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. इसने रुद्रपुर कोर्ट में पेशी पर आए आरोपी को छुड़ाने, गदरपुर में फायर झोंकने, टेलर पर हमला करने के साथ-साथ बाजपुर में वाहनों को लूटने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. 


आरोपी के खिलाफ जारी किया था लुकआउट नोटिस
एसओजी द्वारा आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. जिसके बाद आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई जाने की कोशिस के दौरान गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, पासपोर्ट, एयर टिकट और 36500 रुपये की नगदी बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ राजस्थान में दो दर्जन मुकदमे इसके अलावा दिल्ली और यूपी में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि जुगरात सिंह उर्फ जग्गा प्रधान लॉरेंस विश्नोई गैंग के संपर्क में भी रहता था.


आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज हैं छह मुकदमे
आरोपी के खिलाफ जनवरी महीनें से अब तक गदरपुर, दिनेशपुर, पंतनगर, रुद्रपुर के थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं. एसओजी की टीम ने आरोपी जुगरात सिंह उर्फ जग्गा प्रधान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.


इससे पहले उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में ही फर्जी आरटीओ और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया था. जिसमें अजय सिंह गूलरभोज निवासी पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने फ्लाईओवर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.


Dehradun News: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से उत्तराखंड की राजनीति गरमाई, विपक्ष बोला- दावों की हो जांच