काशीपुर की घटना पर SSP बोले- 'इनामी अपराधी को पकड़ने आए थे, स्थानीय लोगों के साथ हुई झड़प और आपसी फायरिंग'
उत्तराखंड के काशीपुर (Kashipur) में खनन माफिया को पकड़ने गई यूपी पुलिस (UP Police) की टीम पर हमला हो गया है. अब इस घटना पर उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) एसएसपी का बयान आया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के काशीपुर (Kashipur) में बुधवार देर रात भारी बवाल हुआ है. जहां खनन माफिया को पकड़ने गई यूपी पुलिस (UP Police) की टीम पर हमला हो गया. इस दौरान पुलिसवालों पर फायरिंग भी हुई है. जिसमें पांच पुलिसवाले घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि फायरिंग में बीजेपी (BJP) नेता की पत्नी की मौत हो गई है. उधर इस पूरे मामले को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई हैं. उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस के 10 से 12 जवानों पर हत्या का केस दर्ज किया है. अब इस मामले में उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) एसएसपी का बयान आया है.
उधम सिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टी.सी. ने कहा, "कुंडा पुलिस थाना को मुरादाबाद पुलिस की तरफ से सूचना मिली थी कि वे यहां किसी इनामी अपराधी को पकड़ने आए थे. उस दौरान यहां स्थानीय लोगों के साथ काफी झड़प हो गई. आपसी फायरिंग हुई, तत्काल हमारी फोर्स रवाना की गई." उन्होंने आगे बताया, "एक स्थानीय महिला को गोली लगी थी जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी. मुरादाबाद पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी भी घटना में घायल हुए हैं."
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के कुंडा गांव में फायरिंग की ये घटना हुई है. इसके बाद यूपी पुलिस के 10-12 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 50 हजार के इनामी खनन माफिया को पकड़ने गई एसओजी टीम पर ग्रामीणों ने बड़ा हमला किया. हमले में पांच एसओजी के जवान घायल हुए हैं. इसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दो जवानों को गोली लगी है.
दरअसल, बीते दिनों ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा खनन विभाग की टीम पर हमला कर भगने के बाद मामले सामने आया था. तब एसडीएम और खनन टीम के साथ मारपीट हुई थी. इस मामले में केस दर्ज हुआ था. इससे पूर्व 13 लोगों को पुलिस इस मामले में जेल भेज चुकी है. बताया जाता है कि ठाकुरद्वारा में गई एसओजी टीम पर फायरिंग करते हुए खनन माफिया उत्तराखंड बॉर्डर से होकर भागा है.
ये भी पढ़ें-