Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में भारी बारिश ने मचाया तांडव, कई गांवों में भरा पानी, एक की मौत
Udham Singh Nagar: उत्तराखंड में इन दिनों मानसून की जबरदस्त बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई जगहों पर हालात खराब हो गए हैं. कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया है.
Udham Singh Nagar Heavy Rain: उत्तराखंड (Uttarakhand) में मंगलवार को देर रात पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. आलम ये है कि जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है तो वहीं नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. ऐसे हालात में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जनपद उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) में भारी बारिश का असर देखने को मिला. यहां से गुजरने वाली नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां के सैकड़ों घरों में पानी भर गया है. और कई इलाकों में जल जमाव हो गया.
मूसलाधार बारिश की वजह से उधम सिंह नगर में हालात बेहद खराब हैं. प्रशासन द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. यहां के सितारगंज में बहने वाली बेगूल नदी में जल स्तर बढ़ने से कई गावों में जल भराव हो गया. प्रशासन की टीम द्वारा 24 परिवार के 120 लोगो को सकुशल रेस्क्यू किया है. इसके अलावा बाजपुर में बहने वाली लेवड़ा नदी से शहरी क्षेत्र में जल भराव हो गया है, तो वही काशीपुर क्षेत्र से बहने वाली ढेला नदी ने भी अपना रौद्र रूप देखने को मिला, जिसकी वजह से एनएच 74 में बने ओवर ब्रिज के पास भू कटाव होने से एनएच का कुछ हिस्सा धंस गया.
पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत
भारी बारिश का तांडव यहीं पर नहीं थमा है, गदरपुर क्षेत्र के दिनेशपुर में तेज बारिश के दौरान एक पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक पहचान अक्षय नेगी निवासी बंगाली मोड दिनेशपुर के रूप में हुई है. जिला आपदा अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया की जनपद में कुछ स्थानों में जल भराव हुआ है. टीम मौके पर तैनात है. काशीपुर ढेला नदी पर बनी ओवर ब्रिज के पास सड़क धंसी हुई है. हालांकि रूट को डायवर्ट कर यातायात सुचारू चल रहा है. देर रात पेड़ गिरने से एक युवक की मौत भी हुई है.