UKSSSC भर्ती घोटाला को लेकर कांग्रेस ने CBI जांच की मांग की, पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली रवाना
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने सीबीआई से जांच कराने को बेहतर बताया. जांच के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली के लिए रवाना हुए.
Uttarakhand Recruitment Scams: उत्तराखंड (Uttarakhand) में भर्ती घोटालों की जांच के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हुए. उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तीन भर्तियों की जांच हो रही है. वहीं विधानसभा में की गई भर्तियों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. इस सब घटनाक्रम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली पहुंचे. वे केंद्र के बड़े नेताओं को इस सब मामले पर फीडबैक दे सकते हैं. विधानसभा में भर्ती को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि विधानसभा में भर्ती को लेकर एक फाइल उनके पास आई थी लेकिन उन्होंने उस पर साइन नहीं किया था. जिसके बाद अब कैबिनेट मंत्री और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कटाक्ष किया.
कांग्रेस नेता ने सीबीआई जांच की मांग की
उत्तराखंड विधानसभा में उठ रहे भर्ती घोटाले की जांच को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य गठन के बाद से अब तक विधानसभा में जो भी नियुक्ति हुई उन सभी नियुक्तियों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जांच अगर सीबीआई से हो तो बेहतर है क्योंकि तभी भर्ती घोटाले की सच्चाई सबके सामने आएगी. प्रीतम सिंह ने कहा कि विधानसभी में आज तक जितनी भी भर्ती हुई है उन सब की सीबीआई जांच होनी चाहिए. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के बयान पर भी प्रीतम सिंह ने कटाक्ष किया.
कहा- यह घोटाला एमपी के व्यापम घोटाले जैसा
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि UKSSSC भर्ती घोटाला मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले जैसा ही है. ऐसे में सरकार को पूरी जांच सीबीआई से या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करानी चाहिए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि 2015 में जिस तरह भर्ती में घोटाले की बात सामने आ रही है उसकी भी सच्चाई सामने आनी चाहिए. उच्चस्तरीय जांच से दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए. क्योंकि हमेशा से ही इस तरह के दोषी अधिकारी और कर्मचारी प्रतिभावान छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम कर रहे हैं.
Azam Khan News: आजम खान पर केस के बाद सियासत तेज, अब विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने दी चेतावनी