Dehradun News: उत्तराखंड में बढ़ता ट्रैफिक आम जन के साथ-साथ पुलिस के लिए भी मुसीबत का सबक बनता जा रहा है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ट्रैफिक का यह हाल है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है ऐसे में पुलिस के लिए इन इलाकों में पेट्रोलिंग करना बेहद मुश्किल काम है इसके लिए पुलिस ने एक नया तरीका अपनाया है पुलिस ने प्राइवेट बैंकों की मदद से चार ई स्कूटर प्राप्त किए हैं जो कि ऐसे इलाकों में पेट्रोलिंग करेंगे जहां पर ज्यादा भीड़ भाड़ होती है और ऐसे इलाकों में मुजरिम किसी घटना को अंजाम देकर भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकलते हैं.


जिन स्कूटर के माध्यम से पुलिस पेट्रोलिंग करेगी. यह स्कूटर काफी छोटे हैं और इनकी रेंज 20 किलोमीटर से 25 किलोमीटर तक होती है अगर इन्हें एक बार चार्ज करें तो यह 20 से 25 किलोमीटर तक चलते हैं और चार्जिंग भी काफी जल्दी हो जाती है अब इन स्कूटरों को चलाने के लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि इसे चलाने में पुलिसकर्मी परेशान ना हो इसके लिए कंपनी के द्वारा पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि पुलिसकर्मी जल्द से जल्द स्कूटर को चलकर सीख ले और पेट्रोलिंग में लग जाए.


स्कूटर से पेट्रोलिंग करने में आसानी


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कई इलाके ऐसे हैं जहां पर लगातार भीड़भाड़ बढ़ती जा रही है इसमें सबसे बड़ा इलाका पलटन बाजार का है पलटन बाजार में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. और इस भीड़ को कंट्रोल कर पाना बहुत मुश्किल है इन इलाकों में पुलिस की गाड़ी या फिर बाइक भी नहीं जा पाती है ऐसे में पुलिस को यहां पर पेट्रोलिंग करने के लिए पैदल मार्च करना पड़ता है जिससे लोगों में दहशत भी हो जाती है इन सारी चीजों से निजात पाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने नया तरीका अपनाया है अब स्कूटरों के माध्यम से इन इलाकों में पेट्रोलिंग की जाएगी ताकि खुराफात करने वाले लोगों पर नजर भी रखी जा सके और पेट्रोलिंग करने में कोई मुश्किल भी ना आए. इन स्कूटरों की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से है. इन्हें चलाना बेहद आसान है इनकी टेस्टिंग पूरी करने के बाद पुलिसकर्मियों को इन्हें सौंप दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सपा से टिकट के बाद काजल निषाद बोलीं- 'रवि किशन का जनता तोड़ देगी घमंड, मुंबई वापस जाएंगे'