CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार को तीन दिवसीय अपनी यात्रा पर उत्तराखंड (Uttarakhand) पहुंचे. इस दौरान सीएम ने महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गांव पंचूर जाएंगे. सीएम आज शाम को अपनी मां से मुलाकात भी कर सकते हैं. अपनी यात्रा के दौरान मंगलवार को सीएम योगी ने सबसे पहले यमकेश्वर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.


मां से कर सकते हैं मुलाकात


तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पौड़ी गढवाल के बिथयानी गांव में आयोजित कार्यक्रम को सीएम संबोधित कर सकते हैं. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ पांच साल के बाद अपने गांव पंचूर जाएंगे. आज शाम सीएम अपनी मां से भी मुलाकात कर सकते हैं. सीएम योगी ने उत्तराखंड में राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. 



बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पहला उत्तराखंड दौरा है. उनके साथ मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी मौजूद रहे. इतना ही नहीं इस दौरान सीएम धामी के अलावा कई मंत्री भी मौजूद रहे.


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- यूपी बदल रहा है


यमकेश्वर में आयोजित सभा को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम धामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी में इतिहास रच दिया गया है और यहां उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनी है.


उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र अयोध्या का राम मंदिर बनेगा. सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी बदल रहा है. 
सीएम धामी ने यूपी की विकास का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ की. बता दें कि सीएम योगी ने उत्तराखंड की अपनी यात्रा के दौरान यमकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. 


इसे भी पढ़ें:


Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा


Eid Mubarak 2022: ईद पर Shamli में दिखा अलग नजारा, ईदगाह के बाहर मुस्लिमों को हिन्दुओं ने गले लगकर दी बधाई